UP Crime News: 2 घंटे तक महिला को रखा Digital Arrest, जाल में फंसाकर लूटे लाखों रुपये, जानें पूरा मामला

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 04, 2024, 12:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. यहां एक फ्रॉड ने महिला से लाखों रुपये लूट लिए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बड़ी ही चालाकी से एक युवक ने युवती को शिकार बना लिया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने दो घंटे तक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके रखा था. 

क्या है पूरा मामला
मामला आलमबाग थाना क्षेत्र के ओम नगर का है. यहां की निवासी एकता चतुर्वेदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि बताया कि 18 अक्टूबर को अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने अपने आप को ट्राई का कर्मचारी बताया. इसके बाद उसने कहा कि आपके आधार कार्ड से दो मोबाइल नंबर लिंक हैं. लेकिन युवती ने एक ही नंबर प्रयोग करने की बात कही. युवति से कहा कि आपके आधार कार्ड पर दो सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसमें बताया है कि दूसरे नंबर का इस्तेमाल गैर कानूनी काम में शामिल है. 


ये भी पढ़ें-कपल ने नाबालिग मेड को किया टॉर्चर, मारपीट के बाद सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में मिली लाश


इसके बाद आरोपी ने पूछताछ की बात कहते हुए कॉल मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर ट्रांसफर करने की बात कही. दूसरे जालसाज ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया. आरोपियों ने एकता को करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इसके बाद बैंक अकाउंटों से कुल 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए और फोन ऑफ कर दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.