UPI Payment Charge: UPI पेमेंट अब नहीं होगा फ्री? PhonePe, GPay और सरकार के बीच चल रहा टकराव 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 13, 2024, 06:57 AM IST

UPI पेमेंट पर चार्ज वसूलने पर कंपनियों और सरकार के बीच टकराव

UPI Payment Charge: भारत में यूपीआई पेमेंट अब काफी लोकप्रिय हो गया है. अब तक यह फ्री है, लेकिन आगे इस पर चार्ज देना होगा या नहीं इसे लेकर सरकार और फिनटेक कंपनियों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. 

यूपीआई से पेमेंट (UPI Payments) करना बेहद आसान है और कोविड महामारी के बाद ऑनलाइन पेमेंट काफी बढ़ा है. यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने के लिए फिनटेक कंपनियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पेटीएमस पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर  रोक लगाने के बाद से फोनपे और गूगलपे जैसी फिनटेक कंपनियों की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल सरकार ने चार्ज लेने की योजना को खारिज कर दी है, लेकिन ये फिनटेक कंपनियां बार-बार अपने नुकसान का हवाला दे रही हैं. आइए आसान शब्दों में समझते हैं कि यह पूरा मामला क्या है. 

पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगी पाबंदी की वजह से PhonePe और Google Pay अब मार्केट में दो लीडिंग फिनटेक कंपनियां हैं.  भारत के यूपीआई (UPI) मार्केट पर इन्हीं दो यूपीआई पेमेंट ऐप का कब्जा हो रहा है. एक बार फिर से कंपनियों ने अपने नुकसान का हवाला दिया है, लेकिन सरकार ने यूपीआई से पेमेंट पर किसी तरह का चार्ज वसूलने से इनकार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Virat-Anushka की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग है सपना?  SIP के इस प्लान से होगा पूरा

फिनटेक कंपनियों ने नुकसान को लेकर जताई चिंता 
एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, फिनटेक कंपनियों ने सरकार के सामने यूपीआई में रेवेन्यू की कमी पर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि लंबे वक्त तक मार्केट में बने रहने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) के साथ क्रेडिट कार्ड जैसे सिस्टम की जरूरत है. कंपनियों ने दावा किया है कि जीरो एमडीआर मॉडल से फायदा नहीं हो रहा है. 

NPCI ने अभी नहीं दिया है कोई निर्देश 
कुछ फिनटेक कंपनियों की NPCI के साथ प्रीपेड पेमेंट डिवाइस से होने वाले यूपीआई पेमेंट पर पर शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है और उस पर चर्चा हुई है. हालांकि, इस मामले में अब तक सरकार का स्पष्ट स्टैंड है कि यूपीआई पेमेंट पर चार्च नहीं लिया जाना चाहिए.  NPCI ने इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया है. 

यह भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं Infosys फाउंडेशन की अध्यक्ष Sudha Murthy, बिजनेस के अलावा क्या करती हैं?

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.