डीएनए हिंदी: अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने कॉमर्स कंपनी अमेजन पर मुकदमा दर्ज किया है. अमेरिका के 17 राज्यों में अमेजन (Amazon) पर आरोप लगाया गया है कि इस कंपनी की नीतियां प्रतिस्पर्धा भावना को खत्म करने वाली हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि इसकी नीतियों की वजह से कंज्यूमर्स को नुकसान पहुंच रहा है. अमेरिका द्वारा मुकदमा साल भर की जांच के बाद लगाया गया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उस फेडरल ट्रेड कमीशन और उसके राज्य साझेदारों का आरोप है कि अमेजन की नीतियां उसे प्रतिद्वंदियों और सेलर्स को कीमत करने नहीं देती हैं. जिसकी वजह से खरीदारों को क्वालिटी से समझौता करना पड़ता है. अमेरिका का आरोप है कि अमेजन कंपनी नवाचार यानी इनोवेशन नहीं होने देती है और प्रतिद्वंदियों को प्रतिस्पर्धा करने से रोकती है. अमेजन के खिलाफ US फेडरल ट्रेड कमीशन के एक्शन को इस नजरिए से देखा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार इंटरनेट पर बिग टेक के प्रभुत्व को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन की हार्ट अटैक के बाद सर्जरी, वाजपेयी ने फिल्मी हीरो बनने से रोककर बनाया था केंद्रीय मंत्री
अमेजन पर अमेरिका ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिका का आरोप है कि अमेजॉन कंपनी ने अपने प्लेटफार्म पर प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अपने उत्पादों को प्राथमिकता दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, US फेडरल ट्रेड कमीशन ने कहा कि वह अदालत से अमेजन को उसके गैर कानूनी आचरण को रोकने के लिए एक अस्थाई नोटिस जारी करने के लिए कहा है.