Amul Milk के बाद इस कंपनी ने की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, यहां चेक करें दाम

नेहा दुबे | Updated:Feb 04, 2023, 09:15 AM IST

Verka Milk Price Hike

Amul Milk Price की कीमत में बढ़ोतरी के बाद Verka ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

डीएनए हिंदी: अमूल के दूध की कीमतों (Amul Milk Price) में बढ़ोतरी के बाद वेरका (Verka) ने भी दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि वेरका, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड) का ब्रांड है. द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतें 4 फरवरी यानी कि आज से लागू हो गई हैं.

वेरका दूध की नई रेट लिस्ट चेक करें

अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने अमूल पाउच दूध के सभी वरिएंट के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने एक बयान में कहा कि, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमत को w.e.f. के तहत संशोधित किया गया है.“

अमूल मिल्क (Amul Milk) की लेटेस्ट रेट

अमूल ताजा 500 एमएल अब 27 रुपये में मिलेगा
अमूल ताजा 54 रुपये प्रति लीटर
अमूल ताजा 108 रुपये दो लीटर
अमूल ताजा 6 लीटर 324 रुपये में
अमूल ताजा 180 एमएल 10 रुपये में
अमूल गोल्ड 500 एमएल 33 रुपये
अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर
अमूल गोल्ड 6 लीटर 396 रुपये
अमूल गाय का दूध 500 एमएल 28 रुपये में
अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर
अमूल ए2 भैंस का दूध 500 एमएल 35 रुपये में
अमूल ए2 भैंस का दूध 70 रुपये प्रति लीटर
अमूल ए2 भैंस का दूध 6 लीटर 420 रुपये

पिछले साल अक्टूबर में गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों के लिए अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. अमूल के बाद, मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी इनपुट कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. 

यह भी पढ़ें:  Amazon Valentine's Day Sale: ज्वेलरी से लेकर कपड़ों पर मिल रहा 70% की छूट, यहां चेक करें पूरी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Amul Milk amul milk new price Amul Milk Price Hike verka milk