स्वतंत्रता दिवस से पहले छुट्टियों पर क्यों खुले रहेंगे पोस्ट ऑफिस, जानें यहां 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 10, 2022, 04:18 PM IST

इंडिया पोस्ट के ट्वीट (India Post) में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान (Gar Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत राष्ट्रीय ध्वज की सेल और डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा के लिए देशभर के सभी पोस्ट ऑफिस (Post Office) स्वतंत्रता दिवस 2022 से पहले अवकाशों पर काम करते रहेंगे. 

डीएनए हिंदीः इंडिया पोस्ट (India Post) ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान (Gar Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत राष्ट्रीय ध्वज की सेल और डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा के लिए देशभर के सभी पोस्ट ऑफिस (Post Office) स्वतंत्रता दिवस 2022 से पहले अवकाशों पर काम करते रहेंगे. इससे पहले इस बात की जानकारी सूचना मंत्रालय (Information Ministry) ने शनिवार को दी थी. इसने कहा था कि देश भर के सभी पोस्ट ऑफिस इस अभियान का समर्थन करने की सीमा तक कार्य करेंगे. 7 अगस्त, 9 और 14 अगस्त को होने वाले सरकारी अवकाश होने के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ष्हर घर तिरंगाष् अभियान शुरू किया था ताकि लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इसे 2 अगस्त को लॉन्च किया गया था, जो भारतीय तिरंगे के डिजाइनर पिंगली वेंकय्या की 146 वीं जयंती भी है. इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है.

इस रक्षाबंधन पर इन तोहफों से अपनी बहन को दे सकते हैं फाइनेंशियल फ्रीडम

जीईएम पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया राष्ट्रीय ध्वज
पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. भारत सरकार ने पूरे भारत में झंडों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. देश के सभी डाकघर 1 अगस्त, 2022 से झंडे बेचना शुरू कर देंगे. इसके अलावा, राज्य सरकारों ने भी झंडे की आपूर्ति और बिक्री के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ करार किया है. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को भी जीईएम पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है. झंडे की आपूर्ति की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए केंद्र ने विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों और स्वयं सहायता समूहों के साथ भी करार किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

'Har Ghar Tiranga' campaign India Post India Post Services