क्यों कम हुई Tech Billionaires की संपत्ति, इस साल 20 अरबपतियों को आधा ट्रिलियन डॉलर का नुकसान

आरती राय | Updated:Nov 03, 2022, 05:45 PM IST

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के टॉप 20 टेक अरबपतियों की नेटवर्थ में 480 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे बड़े Tech Billionaires  ने इस साल शेयर बाजार में लगातार  आ रहे उतर चढाव के कारण भारी नुकसान उठाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Tech Billionaires को होने वाला घाटा आधा ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. आसान शब्दों में बताए तो ये घटा इतना बड़ा है की इसकी कीमत टॉप रेटेड S&P 500 Companies में सभी सात कंपनियों के बाजार मूल्यों से अधिक है.

Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट
Bloomberg Billionaires Index की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में टॉप लिस्टर्स मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और लैरी एलिसन सहित दुनिया के सबसे अमीर टेक Moguls की पूरी संपत्ति में से अब तक 480 बिलियन डॉलर से अधिक की कागजी संपत्ति गायब हो गई है. इस हफ्ते कई टेक दिग्गजों की घटती कमाई की रिपोर्ट ने मंदी की आशंकाओं को बढ़ा दिया है. स्टॉक की कीमतों को कम कर दिया है और दुनिया के सबसे धनी लोगों की नेट वर्थ पर बड़ा असर डाला है.

रैंकिंग के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति बीते गुरुवार को अकेले 11.2 बिलियन डॉलर तक गिर गई है. उन्होंने Facebook पैरेंट Meta Platforms  के शेयरों में भारी गिरावट की रिपोर्ट के बाद अपने मूल्य का एक चौथाई हिस्सा खो दिया है. उनकी कंपनी का रेवेन्यू लगातार दूसरी तिमाही में धीमा रहा है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में मेटावर्स के शेयर्स में भारी गिरावट के चलते कंपनी का नुकसान बढ़ गए है .

इस साल अब तक मेटा के Chief Executive की संपत्ति में 87 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई है. इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक मेटा चीफ एग्जीक्यूटिव की अब तक  कुल संपत्ति 37.7 बिलियन डॉलर है. आकड़ो के मुताबिक साल के शुरू में  टॉप 10 में होने के बावजूद नुक्सान के चलते आज मेटा चीफ को 28वें पायदान पर पंहुचा दिया है.

High Inflation के चलते बढ़ रहा है टेक कंपनियों का घाटा 
महामारी की शुरुआत में मजबूती का आनंद लेने वाली टेक कंपनियां अब High Inflation, बढ़ती ब्याज दरों और धीमी डिजिटल Advertising Growth का दर्द महसूस कर रही हैं. कई कंपनियां घाटे के चलते अब कॉस्ट कटिंग कर रही हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या की निगरानी के साथ छंटनी भी कर रही हैं. आपको बताते चले की दुनिया की बड़ी कंपनियों के आला अधिकारियों और संस्थापकों के लिए, उनकी कुल  संपत्ति कम से कम आंशिक रूप से उनके व्यवसायों के शेयरों में बंधी रहती है. इसका मतलब है कि उनकी कंपनियों के शेयर की कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव का उनकी नेट वर्थ पर पर गहरा असर पड़ता है.

Mark Zuckerberg का बड़ा ऐलान, व्हाट्सऐप पर एक साथ 32 लोग कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल

एलन मस्क और जेफ बेजोस भी गिरावट की चपेटे  में 
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और Amazon.Com के संस्थापक जेफ बेजोस भी  बाज़ार की गिरावट की चपेटे  में  आ चुके है. ये दोनों ही इस साल 75 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान उठा चुके है. ऑटो मोबाइल कम्पनी टेस्ला और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुडी कंपनी स्पेसएक्स के The Chief Executive  मिस्टर मस्क दुनिया की जानी मानी हस्ती है .आजकल ट्विटर के टेकओवर के चलते अक्सर सुर्खियों में भी बने हुए हैं. मौजूदा समय में मस्क की नेट वर्थ  195 अरब डॉलर है और बात करें जेफ बेजोस की संपत्ति की तो उनकी नेट वर्थ 115 बिलियन डॉलर है. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को अमेजन के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज़ की गई है. जिसके चलते जेफ बेजोस की संपत्ति में भी गिरावट देखी गई है.

Google की मूल कंपनी Alphabet Inc. के Co-Founders लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन जिनका नाम दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल है. बाज़ार के उतार चढ़ाव की वजह से इसबार उनकी भी नेट वर्थ बुरी तरह से गिरी है. आपको बता दें कि अल्फाबेट द्वारा Youtube की साल-दर-साल विज्ञापन बिक्री में पहली बार गिरावट रिपोर्ट दर्ज़ हुई है. इसके चलते  इस सप्ताह दोनों को संपत्ति में $40 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ है.

अधिकांश Billionaires अमेरिकी टेक टाइकून
Bloomberg Billionaires Index की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में अधिकांश Billionaires ऐसे हैं जो अमेरिकी टेक टाइकून हैं. लेकिन कुछ नाम ऐसे भी है जो नॉन अमेरिकन Tech Billionaires है. उनमें सबसे बड़ा नाम Chinses  ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड  के Co Founder और पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव Jack Ma Yun  शामिल है . Billionaires Index के मुताबिक इस साल के शुरू से अब तक उन्हें $9.3 बिलियन का नुकसान हो चूका  है. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति $29.1 बिलियन है.

Top 20 सबसे अमीर टेक Moguls  में एकमात्र महिला मैकेंज़ी स्कॉट हैं .जिन्होंने अपने  पूर्व पति, मिस्टर बेजोस के साथ अमेज़ॅन में अपनी हिस्सेदारी अब भी रखी है .इस साल उसकी कुल संपत्ति में से  $29 बिलियन से अधिक गायब हो गए  है . हालांकि इसका श्रेय उसके द्वारा काटे जा रहे भारी चेक के लिए दिया जा सकता है.साल की शुरुआत से ही उन्होंने खाद्य बैंकों, यूएसए के गर्ल स्काउट्स और ऐतिहासिक रूप से ब्लैक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित संगठनों को अरबों डॉलर का दान दिया है.

Elon Musk को हुआ इन देशों की जीडीपी से ज्यादा नुकसान, एक साल में गवां दी इतनी दौलत 

2 Tech Billionaires की सम्पति में बढ़त हुई है दर्ज़
Billionaires Index के मुताबिक  20 सबसे अमीर Tech Billionaires में से केवल दो ऐसे नाम है .जिनकी संपत्ति में  1 जनवरी से अब तक थोड़ा ही सही इज़ाफ़ा देखा गया है  . टिकटॉक के मालिक बाइटडांस लिमिटेड के संस्थापक Zhang Yiming की संपत्ति में 10.4 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है . वर्तमान में उनकी संपत्ति 54.9 बिलियन डॉलर है . वही  वायरलेस उपकरण निर्माता Ubiquiti Inc. के संस्थापक और Nba  Memphis Grizzlies के मालिक रॉबर्ट पेरा  की  संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर बढ़ गई है . आज के समय में रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 14.7 बिलियन डॉलर हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

billionaires mark zuckerberg (4021400 Elon Musk Jeff bezos Tech Companies