शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार जाते हैं. शादी की साड़ियों की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में कांचीपुरम रेशम साड़ियां ही आती हैं. लोग इसे खरीदने के लिए कपड़ा शोरूमों में इकट्ठा होते हैं. लेकिन, अब कांचीपुरम रेशम साड़ियां आपकी जेब पर भारी पड़ेंगी. दरअसल, सोने की आसमान छूती कीमतों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रेशम साड़ियां महंगी हो गई हैं. कांचीपुरम रेशम साड़ियों की कीमत पिछले आठ महीनों में 50% तक बढ़ गई है, जिससे कीमत के प्रति जागरूक उपभोक्ता उन साड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं जिनमें या तो सोने और चांदी की मात्रा कम होती है या जिनमें दो मूल्यवान धातुएं नहीं होती हैं.
मंहगी हुईं कांचीपुरम रेशम साड़ियां
कांचीपुरम रेशम साड़ियों की बिक्री में 20% की गिरावट देखी जा रही है. आरएमकेवी के प्रबंध निदेशक के शिवकुमार ने टीओआई को बताया, "कई ग्राहक एक विशिष्ट बजट के साथ आते हैं और कम सोने और चांदी की सामग्री वाली (कांचीपुरम) रेशम साड़ियों को पसंद करते हैं, जबकि कुछ अपने बजट के अनुसार साड़ियों की संख्या कम कर देते हैं".
ये भी पढ़ें-Gold Silver Price का नया रिकॉर्ड, शेयर मार्केट भी बढ़त पर, पढ़ें निवेश जगत का हाल
साड़ियों की कीमत 35-40% तक इजाफा
आरएमकेवी के प्रबंध निदेशक के शिवकुमार ने टीओआई को बताया, ऐसा पहली बार हुआ है जब हम सोने की कीमतों को मद्देनजर कम समय में रेशम साड़ियों की कीमत 35-40% तक बढ़ने का अनुभव कर रहे हैं. 'ग्राहक अब बिना सोने-चांदी के मिश्रण वाली साड़ी खरीद रहे हैं' ऐसा इसलिए क्योंकि जिन साड़ियों में सोने और चांदी का मिश्रण नहीं है वो साड़ियां सस्ती हैं. 22 कैरेट सोने की कीमत 1 अक्टूबर 2023 को 5,356 रुपये प्रति ग्राम से बढ़कर 21 मई 2024 को 6,900 रुपये प्रति ग्राम हो गई.
इसके साथ ही चांदी की दरें भी 75.5 रुपये प्रति ग्राम से बढ़कर 101 रुपये प्रति ग्राम हो गईं. इससे कांचीपुरम में 10,000 करोड़ रुपये के रेशम साड़ी उद्योग को भारी झटका लगा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.