X Hiring Beta: अब X पर अब मिलेगी नौकरी, Elon Musk ने लॉन्च किया नया फीचर, अब Linked In का क्या होगा?

मनीष कुमार | Updated:Aug 28, 2023, 12:05 PM IST

X Hiring Beta: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक Elon Musk ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिए कंपनी अब ट्विटर पर ही लोगों की हायरिंग कर पांएगी.

डीएनए हिंदी:एलन मस्क के अपनी सोशल मीडिया कंपनी X में एक नया फीचर लेकर आने वाले हैं. ट्विटर के मालिक एलन मस्क पहले ही क्रिएटर्स के लिए कमाई का जरिया लेकर आ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने पत्रकारों को कमाई करने के जरिए को लेकर जिक्र किया था. अब बहुत जल्द अपने प्लेटफार्म पर जॉब पोस्टिंग करने के फीचर को लेकर आने वाले हैं.  एक्स (X) ने हाल ही में एक पोस्ट किया है. इसके जरिए जॉब पोस्टिंग के लिए एक बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है. इस फीचर के जरिए कंपनियां अपनी आवश्यकताओं के आधार पर यहां नौकरी की पोस्ट कर सकेंगी. इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि एलन मस्क का यह कदम लिंक्डइन (Linked In) इंडीड (Indeed) और नौकरी डॉट कॉम (naukri.com) जैसी तमाम साइटों को सीधा टक्कर देने के लिए लिया गया है.

अपने X को बनाना चाहते हैं Everything App
एलन मस्क ने कहा है कि वह चीन के वीचैट ऐप (We Chat) से बेहद प्रभावित हैं और एक्स (X) को एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जिससे लगभग हर काम किया जा सके. कंपनी ने इसी दिशा में एक अहम कदम उठाया है. X.com पर कंपनी ने इस ट्रायल वर्जन के बारे में एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ''एक्स हायरिंग के बीटा एडिशन , शुरुआती एक्सेस हासिल करें जो कि केवल वैरिफाइड संस्थानों के लिए है. अपने सबसे महत्वपूर्ण पदों के लिए विज्ञापन डालें और लाखों उम्मीदवारों तक पहुंचें.''

ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़ 
एक्स की इस घोषणा के बाद कि नौकरी पोस्टिंग के लिए ट्रायल रन शुरू हो गया है, हालांकि कई लोगों ने इस पर मीम्स बनाना शुरू कर दिए हैं तो वहीं कुछ लोग एलन मस्क के इस कदम की सराहना भी कर रहें हैं. जॉन एटनबरो नाम के एक यूजर के मीम को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. यूजर ने अपने मीम में WWE के मशहूर रेसलर अंडरटेकर को (X) को लिंक्डइन को दूसरे पहलवान के तौर पर दिखाया है. मीम देखकर ऐसा लग रहा है मानों Linked In की अब खैर नहीं.

ये भी पढ़ें: सेफ्टी के साथ मुनाफा भी, इन 5 स्टॉक्स में लगाएं पैसा, लॉन्ग टर्म में मिलेगा भारी रिटर्न

X और Linked In में होगी जबरदस्त टक्कर
एक दौर था जब लोग naukri.com, shine.com, indeed.com जैसे प्लेटफार्म का यूज़ जॉब पोस्टिंग के लिए किया करते थे. लिंक्डइन के मार्केट में आने के बाद से माहौल पूरी तरह से बदल गया यहां लोग न सिर्फ जॉब पोस्टिंग करते हैं बल्कि एंपलॉयर और एंप्लॉय आपस में एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं. एक दूसरे से बात कर सकते हैं एक दूसरे से डाक्यूमेंट्स का आदान प्रदान कर सकते हैं. इसके अलावा लिंक्डइन को सोशल मीडिया की तरह यूज कर करके उस पर अपने विचार भी व्यक्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कभी ना करें ये गलतियां, वरना अकाउंट हो जाएगा सफाचट

लिंक्डइन के इतने सारे फीचर्स के चलते पहले से चली आ रही कई सारी वेबसाइटों का ट्रैफिक लिंक्डइन की तरफ मूव कर गया और कई सारे यूजर्स ने जॉब के लिए Linked In को चुना. अब ट्विटर इस फीचर को लेकर सामने आया है तो ऐसा हो सकता है कि लिंक्डइन को काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़े. ऐसा इसलिए क्योंकि लिंकडइन कई सारे फीचर्स सिर्फ सब्सक्रिप्शन पर ही देता है और अभी ट्विटर पर जॉब पोस्टिंग से जुड़े फीचर्स को लेकर किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन पर बात नहीं की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

X Hiring Beta X Twitter Hiring Beta X Job Portal