Yes Bank ने लांच किया Repo Rate Linked FD, जानें निवेशकों को होगा कितना फायदा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2022, 05:38 PM IST

Yes Bank

Repo Rate Linked FD का मतलब है कि FD धारकों को रेपो रेट में उतार-चढ़ाव के आधार पर डायनेमिक रिटर्न मिलेगा. 

डीएनए हिंदी: यस बैंक ने मंगलवार को घरेलू ग्राहकों के लिए फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट (Repo Rate Linked FD) शुरू करने की घोषणा की. इस FD पर ब्याज दर को रेपो रेट (Repo Rate) से जोड़ा जाएगा, जिसका मतलब है कि FD धारकों को रेपो रेट में उतार-चढ़ाव के आधार पर डायनेमिक रिटर्न मिलेगा. बैंक ने अपने बयान में कहा कि फ्लोटिंग रेट एफडी (Floating Rate FD) 1 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि बीते दो महीनों में आरबीआई (RBI) ने रेपो 90 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. जानकारों की मानें तो आरबीआई अपनी अगली एमपीसी में 60 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा कर सकती है. जिसके बाद रेपो दरें 5.50 फीसदी हो सकती हैं. 

इतना मिलेगा रिटर्न 
बैंक 12 महीने से 18 महीने की अवधि के फ्लोटिंग रेट FD पर 4.90 फीसदी की मौजूदा रेपो दर पर 1.10 फीसदी के मार्क-अप के साथ 6 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 18 से 36 महीने के कार्यकाल वाले लोगों के लिए ब्याज दर 6.50 फीसदी है और मार्क-अप के रूप में 1.60 फीसदी है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार दो रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद, यस बैंक ने भी अपने एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है, जिसमें नियमित ग्राहकों के लिए 18 महीने और उससे अधिक के कार्यकाल के साथ एफडी पर 6.5 फीसदी प्रति वर्ष की उच्चतम दर की पेशकश की जा रही है.

शेयर बाजार में करीब दो फीसदी का उछाल, निवेशकों को पौने 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा

बैंक का आया बयान 
यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपोजिट एक अनूठा FD प्रोडक्ट है, जो इस तरह के निरंतर प्रयासों का एक और प्रमाण है. इस उत्पाद के मुख्य लाभों में से एक यह है कि ब्याज दर में संशोधन स्वचालित रूप से होगा और इसके लिए बैंक या ग्राहकों द्वारा किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी. इस फ्लोटिंग रेट एफडी के लॉन्च के पीछे सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श और विचार किया गया है, और यह हमारे खुदरा उत्पाद की पेशकश को और बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है.

Ratan Tata की इस कंपनी ने Rakesh Jhunjhunwala को बनाया अमीर, कुछ ही घंटों में कमाए करीब 600 करोड़ रुपये 

फ्लोटिंग रेट का मिलता रहेगा फायदा 
यस बैंक का नया प्रोडक्ट आने वाले महीनों में निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद सा​बित हो सकता है. जानकारों की मानें मौजूदा वित्त वर्ष खत्म होने तक रेपो दरें 6 फीसदी तक जा सकती है. इसका मतलब है कि रेपो लिंक्ड फिक्स्ड डिपोजिट से निवेशकों को काफी फायदा होने वाला है. इस इस तरह से रेपो लिंक्ड एफडी दरें 8 फीसदी के आसपास जा सकती है. जानकारों के अनुसान आने वाले दिनों में और भी बैंक रेपो लिंक्ड एफडी की घोषणा कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

.