बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस कंपनी ने निकाली बंपर वैकेंसी, CEO ने मांगे लोगों से रिज्यूमे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 23, 2023, 07:20 PM IST

Google, Microsoft Meta समेत Twitter ने हाल ही में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की है जिससे आईटी सेक्टर में बेरोजगारी बढ़ी है.

डीएनए हिंदी: आर्थिक मंदी को लेकर पूरी दुनिया में नौकरी जा रही है.  बिग टेक माइक्रोसॉफ्ट से लेकर गूगल,  ट्विटर सभी  अपने कर्मचारियों को नौकरी से हटा रही है और जमकर छंटनी कर रही है. ऐसे में अब जब तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं. इस बढ़ती के बीच अब फूड डिलीवरी कंपनी  800 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.  अगर आपको भी नौकरी की तलाश हैं तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

दरअसल, Zomato ने 800 कर्मचारियों की भर्ती का ऐलान किया है. Zomato के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने लिंक्डइन पर नई भर्ती को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'Zomato में 5 भूमिकाओं के लिए करीब 800 पद की वैकेंसी है. अगर आप इनमें से किसी भी भूमिका के लिए किसी अच्छे व्यक्ति को जानते हैं, तो उन्हें संपर्क करने की सलाह दें."

WhatsApp पर अगर आपको भी आ रहा है नौकरी का मैसेज तो हो जाएं सावधान!

जानकारी के मुताबिक Zomato की नई भर्ती में 5 तरह के जॉब हैं. अगर Zomato के इस पोस्ट के लिए आप योग्य हैं तो फिर अपना रिज्यूमे deepinder@zomato.com पर मेल कर सकते हैं. दीपिंदर गोयल का कहना है योग्य लोगों को वो अपनी टीम में जोड़ना चाहते हैं. बता दें कि जिन 5 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं, उनमें, ग्रोथ मैनेजर, Product 'Owner', Chief of Staff to CEO, Generalist और साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर है. 

Honda Activa 6G Launch: आज खत्म होगा इंतजार, पढ़ें कितनी होगी नए एक्टिवा की कीमत

गौरतलब है कि भारत में सफलता मिलने के बाद फाउंडर दीपिंदर ने इसे दूसरे देशों तक ले जाने की योजना बनाई. पिछले 10 सालों में यह कंपनी 24 देशों में अपना विस्तार कर चुकी है. इनमें न्यूजीलैंड, फिलिपींस, यूएई, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, कतर और इंडोनेशिया शामिल हैं. जोमैटो ने न सिर्फ कंपनी का विस्तार किया बल्कि कई देशी-विदेशी कंपनियों को भी खरीदा. इनमें ऊबर ईट्स और ग्रोसरी वेंचर ब्लिंकिट फिटसो शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.