डीएनए हिंदी: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 14वीं किस्त की 2 हजार रुपये की राशि का इंतजार आज यानी 27 जुलाई 2023 को खत्म हो गया. बता दें की प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के सीकर दौरे पर हैं और उन्होंने यहीं से देश के करोड़ो किसानों को 14वीं किस्त का फंड फंड सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. हालांकि, पीएम मोदी का ये कार्यक्रम कल यानी 28 जुलाई 2023 को राजस्थान के नागौर में होने वाला था. लेकिन किसी कारणवश ये प्रोग्राम बदल कर राजस्थान के सीकर में कराया जा रहा है. आज पीएम मोदी सीकर के जिला मुख्यालय पर जिला स्टेडियम में राजस्थान के बड़ी जनसंख्या को संबोधित करेंगे. आज 14वीं किस्त के तौर पर लगभग 8.5 करोड़ किसानों के खाते में अनुमानित 17 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं. वहीं अब तक का अगर लेखा जोखा देखा जाए तो सरकार अब तक किसानों के खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये जारी कर चुकी है.
इस पीएम किसान योजना में सरकार देश के किसानों को 14 वीं किस्त की राशि प्रदान करेंगे. ये राशि सालाना तौर पर 6 हजार रुपये का होता है. जिसे 3 महीने के अंतराल पर किसानों को दिया जाता है.
14 वीं किस्त किसानों के अकाउंट में हो गई ट्रांसफर
बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह 11 बजे सीकर के एक प्रोग्राम के माध्यम से देश के किसानों को संबोधित किया. इसके बाद DBT के द्वारा किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. इस बार इस योजना की 14वीं किस्त का लाभ देश के 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप https://pmevent.ncog.gov.in/ लिंक पर जाकर खुद को रजिस्टर कर लें. कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विट कर बताया कि जिन लाभार्थी किसानों के पास ये जरूरी चीजें जैसे- किसानों का बैंक अकाउंट, आधार और NPCI से लिंक होना चाहिए. तभी उनके खातें मे पैसे ट्रांसफर किए जाएगें.
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea: गांव की खाली जमीन पर शुरू करें ये बिजनेस, जेब में होंगे पैसे ही पैसे
जरूरी है बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराना
किसानों को इस योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना अनिवार्य है. इससे सरकार के पास किसानों का सही डेटा पहुंच जाएगा. इससे किसानों को सरकारी सब्सिडी के पैसे भी उनके अकाउंट में भेज दिए जाएगें.
क्या NPCI भी बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य है
बता दें कि किसानों को 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए अपने बैंक अकाउंट को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)से लिंक कराना जरूरी है. इस कार्य की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने डाक विभाग को सौंपी है. इसलिए किसानों को NPCI से बैंक अकाउंट को लिंक कराने क लिए अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करना होगा. इसके साथ ही किसानों को 14वीं किस्त को पाने के लिए e-KYC भी कराना अनिवार्य है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.