7th Pay Commission : नए साल में केन्द्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, DA में होगी 5% तक की बढ़ोतरी

नेहा दुबे | Updated:Dec 10, 2022, 11:19 PM IST

7th Pay Commission

7th Pay Commission DA Hike: सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर से इजाफा करने जा रही है. आइए जानते हैं सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

डीएनए हिंदी : नए साल पर सरकार की तरफ से कर्मचारियों (7th Pay Commission DA Hike) को बड़ा तोहफा मिल सकता है. अगर आप सरकरी कर्मचारी हैं तो नए साल में आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. AICPI इंडेक्स ने डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक सरकार अगले साल मार्च में कर्मचारियों की सैलरी में 3 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. 

केन्द्रीय कर्मचारियों को 38% मिलता है DA

मौजूदा समय में सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत DA मिलता है. लेकिन अगर सरकार मार्च में 3 से 5 प्रतिशत DA में बधोअत्री कर देती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों का DA में 41 से 43 प्रतिशत हो सकता है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी सैलरी 50,000 रुपये है और बेसिक 20,000 रुपये है तो फिलहाल में 38 प्रतिशत DA के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों को 7,600 मिलेंगे. लेकिन वहीं 5 प्रतिशत जुड़ जाने के बाद यही DA 43 प्रतिशत हो जाएगा और कर्मचारियों का DA 8,600 हो जाएगा. यानी साल का 12,000 रुपये का फायदा होगा.

DA में दो बार होती है बढ़ोतरी

सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए साल में 2 बार DA बढ़ाती है. एक जनवरी में और दूसरा जुलाई में यह बढ़ोतरी देखने को मिलता है. सरकार ने इसी साल मार्च 2022 में DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. वहीं दिवाली के ठीक पहले DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके केन्द्रीय कर्मचारियों को भारी मुनाफा दिया था. 

DA में कैसे होता है बदलाव?

कभी भी DA में बढ़ोतरी होती है तो इसमें सबसे प्रभावी भूमिका AICPI इंडेक्स की होती है. इसी इंडेक्स के डेटा के आधार पर DA में बढ़ोतरी होती है. सितंबर में AICPI का आंकड़ा 131.3 था. वहीं अक्टूबर में इसमें 1.2 पॉइंट का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद यह आंकड़ा 132.5 हो गया.

यह भी पढ़ें:  Investment के लिए 15x15x15 का अपनाएं फॉर्मूला, जिंदगी भर होगी कमाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

7th Pay Commission 7th pay commission da 7th pay commission da hike 7th pay commission latest news