डीएनए हिंदी: नरेंद्र मोदी सरकार ने समाज में कम प्रिविलेज्ड समूहों को सामाजिक सुरक्षा देने के इरादे से 2015 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) शुरू की थी. इस योजना के लिए अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने साइन अप किया है. सिर्फ 2022 में 1.25 करोड़ नए रजिस्ट्रेशन किए गए. वहीं 2021 में इसके लिए 92 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था. यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा देखरेख की जाती है.
29 बैंकों में मिलता है अटल पेंशन स्कीम खोलने का मौका
ऐसे 29 बैंक हैं जहां अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) खोली जा सकती है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंडियन बैंक (Indian Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) जैसे कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं. PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में नामांकन करने वाली महिलाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, उनका प्रतिशत 2021 में 38 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 45 प्रतिशत हो गया है.
18 से 40 साल के बीच खोल सकते हैं अटल पेंशन खाता
- 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति जो टैक्स का भुगतान नहीं करता है वह इसमें निवेश कर सकता है.
- किसी भी बैंक या डाकघर में आप अटल पेंशन योजना खाता रजिस्टर कर सकते हैं.
- आपने मासिक जितना निवेश किया होगा उसके मुताबिक रिटर्न मिलेगा.
- इसमें आपको 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन मिलेगा.
- पेंशन का लाभ उठाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा.
उदाहरण के लिए, अगर कोई 18 साल की उम्र में मासिक 5,000 रुपये पेंशन के लिए निवेश करता है, तो उसे हर महीने केवल 210 रुपये अलग रखने होंगे.
यह भी पढ़ें:
Adani Shares Fall: आज भी अडानी ग्रुप के स्टॉप गिरे, लोअर सर्किट लगा, जानें कितना हो चुका है नुकसान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.