Bank Holidays List: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, नए साल से पहले निपटा लें जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written By नेहा दुबे | Updated: Dec 22, 2022, 06:22 PM IST

Bank Closed

Bank Holidays List: जनवरी में 14 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. ये बैंक राज्य स्तर पर त्यौहार और अन्य छुट्टियों की वजह से बंद रहेंगे.

डीएनए हिंदी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल 2023 (New Year 2023) के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List) की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं नए साल 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि जनवरी में चार रविवार पड़ रहे हैं. इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा जनवरी में कुछ त्‍योहारों और खास दिनों की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. अगर आप नए साल के पहले महीने में बैंक के किसी काम को करवाना छह रहे हैं तो यहां हम उसकी पूरी लिस्ट दे रहे हैं. आइए जानते हैं जनवरी में किस दिन बैंक हॉलीडे होगा.

जनवरी 2023 छुट्टियों की लिस्‍ट

1 जनवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
2 जनवरी 2023 –  मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा.
11 जनवरी 2023 – मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद होंगे.
12 जनवरी 2023 – स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14  जनवरी 2023 – महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15  जनवरी 2023 –  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी 2023 – उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वहीं, कनुमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी 2023 –  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी 2023 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में  बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी 2023 – राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 जनवरी 2023 –  गणतंत्र दिवस के मौके पर  देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 जनवरी 2023 – महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 जनवरी  2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 जनवरी 2023 – मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:  Sovereign Gold Bond: 23 तारीख तक कर सकते हैं निवेश, साल में 2 बार मिलेगा इंटरेस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.