Canara Bank Fixed Deposit: एफडी रेट में 1.35 फीसदी का इजाफा, देखें कितनी होगी कमाई 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2022, 03:59 PM IST

बैंक ने 7 दिनों से 10 वर्ष तक की एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक और सीनियर सिटीजंस के लिए 3.25 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है.

डीएनए हिंदीः केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दर में इजाफा (FD Rate Hike) किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 7 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने सभी 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी के लिए 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक और सीनियर सिटीजंस के लिए 3.25 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है. आपको बता दें कि इस साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो दरों में 1.90 फीसदी इजाफा (RBI Repo Rate Hike) कर दिया है. जिसके बाद आरबीआई की नीतिगत ब्याज दरें 5.90 फीसदी हो गई हैं. सितंबर के महीने में आरबीआई ने लगातार तीसरी बार 0.50 फीसदी का इजाफा किया था.  

छोटी एफडी के लिए ब्याज दर 
बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अपनी ब्याज दर में 35 आधार अंकों का इजाफा किया है और जो अब 2.90 फीसदी से 3.25 फीसदी हो गई हैं. 46 दिनों से 90 दिनों की रिटेल एफडी की ब्याज दर में 25 बीपीएस का इजाफा देखने को मिला है, जिसकी वजह से रिटर्न 4 फीसदी से बढ़कर 4.25 फीसदी हो गया है. 91 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है, जिसके बाद ब्याज दर 4.05 फीसदी से बढ़कर 4.50 फीसदी हो गई हैं. 180 दिनों से लेकर 269 दिनों में मैच्योर होने वाल एफडी में 1.25 फीसदी का इजाफ किया गया है जिसके बाद रिटर्न 4.65 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. 

Twitter-Musk Trial पर 28 अक्टूबर तक लगी रोक, पढ़ें कोर्ट ने क्या कहा

2 साल तक की एफडी पर कितना रिटर्न 
270 दिनों से एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर केनरा बैंक ने अपनी ब्याज दर में 1.35 फीसदी का इजाफा किया गया है, जिसके बाद रिटर्न बढ़कर 4.65 फीसदी से 6 फीसदी हो गया है. बैंक ने 1 वर्ष से 2 वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर में एक फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद रिटर्न 5.50 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. 1 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरें 5.55 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दी गई हैं. 

Apple iPhone 14 Plus की भारत में शुरू हुई सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस 

10 साल तक की एफडी की ब्याज दरें 
666 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़कर 7.00ः हो गई है, जो 100 आधार अंकों की वृद्धि है, जबकि 2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम समय में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 5.60 फीसदी से बढ़कर 6.50 हो गई है. केनरा बैंक ने 3 साल और उससे अधिक में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर अपनी ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी है. 5 साल और उससे अधिक में परिपक्व होने वाली सावधि जमा की ब्याज दरों में 1.25 फीसदी का इजाफा किया गया है, जिसके बाद बाद रिटर्न 5.75 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी हो गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.