डीएनए हिंदी: प्राइवेट सेक्टर का लेंडर सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) जिसने अपनी स्थापना के 118 वर्ष पूरे कर लिए हैं. City Union Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दर में वृद्धि कर दी है. सिटी यूनियन बैंक निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. एफडी दरों में इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 5 फीसदी से 6.90 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.
यहां अधिकतम 8% ब्याज मिलता है
वहीं सिटी यूनियन बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को समान समय अवधि में 5% से 7.25% तक ब्याज दे रहा है. दूसरी तरफ बैंक 444 दिनों की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7.75% और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 8% का ब्याज दे रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 18 जनवरी से लागू हैं.
सिटी यूनियन बैंक की बढ़ी एफडी दरें
ब्याज दर में इस बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 5%, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 5.50%, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.75% और 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 6% ब्याज देगा. वहीं बैंक 181 दिन से 270 दिन के लिए एफडी पर 6.25%, 271 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.50%, 365 दिन से 443 दिन की एफडी पर 6.75% और अधिकतम 444 दिन के लिए 7.75% की एफडी पर ब्याज दे रहा है.
टैक्स सेवर एफडी पर 7% ब्याज मिला
जबकि बैंक 445 दिन से 699 दिन की एफडी पर 6.95%, 700 दिन की एफडी पर 7.10%, 701 दिन से 3 साल की एफडी पर 7.25% और 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.90% ब्याज दे रहा है. इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 5 साल के टैक्स सेवर डिपॉजिट पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. आपको बता दें कि सिटी यूनियन बैंक की देश के 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 727 शाखाएं हैं.
यह भी पढ़ें:
LIC Jeevan Shanti Policy: हर महीने मिलेगा एक लाख रुपये का पेंशन, बस इतना देना होगा प्रीमियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.