Financial Planning: अगर ऐसे करेंगे बचत तो 10 साल में हो जाएंगे रिटायर

Written By नेहा दुबे | Updated: Mar 21, 2023, 09:52 AM IST

Financial Freedom

Financial Planning: अगर आप खुद को वित्तीय तौर पर सुरक्षित करना चाहते हैं तो यहां हम एक रूल बता रहे हैं जिसकी मदद से आप जल्द ही रिटायर हो सकते हैं.

क्या आपको भी फाइनेंशियल संकट (Financial Planning) की चिंता सताती है. अगर ऐसा है तो एक लंबी सांस लीजिये और अब चिंता छोड़ दीजिये. दरअसल यहां हम आपको पैसे से जुड़ी एक ऐसी योजना बताएंगे जिसकी मदद से आप समय से पहले रिटायर हो जाएंगे. पिछले कुछ समय से 70 प्रतिशत बचत नियम (70% Savings Rule) वित्तीय जगत में हलचल मचा रहा है. यह एक आसान कांसेप्ट है जिसमें आप सिर्फ 10 सालों की अवधि के लिए अपने वेतन का 70 प्रतिशत या उससे अधिक की बचत कर सकते हैं. साथ ही बढ़ती महंगाई से भी पार पा सकते हैं. इस नियम (Rule of Finance) का अंतिम लक्ष्य व्यक्तियों को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने और संभावित रूप से जल्दी सेवानिवृत्त होने में मदद करना है.

हालांकि आपको लग सकता है की अपनी सैलरी की 70 प्रतिशत आमदनी कैसे करेंगे? लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है. इसके लिए बहुत अनुशासन, समर्पण और बलिदान की जरुरत होती है. हालांकि आप अपनी आय का एक बड़े हिस्से का प्रतिशत निकाल कर एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं और वित्तीय सुरक्षा और स्वतंत्रता पा सकते हैं.

70 प्रतिशत बचत नियम को सफलतापूर्वक लागू करने का रूल आपके दीर्घकालिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना है. जब आप इस बात की स्पष्ट समझ रखते हैं कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं, तो अल्पावधि में बेकार की चीजों पर खर्च करना बंद कर देते हैं. उदाहरण के लिए, आपको अपने बचत लक्ष्य तक पहुंचने के लिए महंगे डिनर, छुट्टियां या अन्य दिखावटी की चीजों का परित्याग करना पड़ सकता है. यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन आखिर में यह आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.  चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन अंत में यह इसके लायक है.

Aadhaar Card: क्या आपका आधार कार्ड नकली है? कैसे लगाएं पता

70 प्रतिशत बचत नियम का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू बढ़ने वाली महंगाई (Inflation) से बचना है. इसका मतलब यह है कि जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ती है, वैसे-वैसे अपने खर्च को बढ़ाने की इच्छा को रोकें. प्रत्येक वेतन वृद्धि के साथ अपनी जीवन शैली को बेहतर करने के चक्कर में पड़ना आसान है, लेकिन यह आपके बचत प्रयासों को तेजी के साथ बर्बाद कर सकता है. इसके बजाय, आपको अपने साधनों से कम जीने का लक्ष्य रखना चाहिए और अंतर का निवेश करना चाहिए.

यह मानते हुए कि आप बचत के इस स्तर को बनाए रख सकते हैं, 70 प्रतिशत का नियम संभावित रूप से आपको जल्दी रिटायर होने में मदद कर सकता है. यह आपको पारंपरिक 9 से 5 की नौकरी से बंधे बिना अन्य जुनून और रुचियों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय लचीलापन देता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि जल्दी रिटायरमेंट हर किसी के लिए नहीं है और आपको कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनी स्थिति और लक्ष्यों पर सावधानी से विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  LIC Policy: इस पॉलिसी में रोज 166 रुपये का करें निवेश, 50 लाख रुपये का मिलेगा रिटर्न

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.