NPS Account: ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं एनपीएस अकाउंट, जानें पूरा तरीका

नेहा दुबे | Updated:Feb 16, 2023, 01:48 PM IST

NPS Account

NPS Account: अगर आपने अभी तक NPS अकाउंट नहीं खोला है तो हम बता दें कि इसे आप ऑनलाइन भी खोल सकते हैं.

अगर आप सुरक्षित और अच्छा रिटर्न पाने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन की तलाश में हैं तो NPS सबसे बेहतर ऑप्शन है. इसमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. बता दें कि जो लोग व्यवस्थित रूप से अपने निवेश की योजना बनाते हैं, वे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में निवेश करने के लिए हमेशा कुछ धनराशि अलग रखते हैं. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) और केंद्र सरकार द्वारा विनियमित, एनपीएस को भारतीय नागरिकों के लिए योगदान सेवानिवृत्ति योजना के तौर पर समझा जा सकता है. चूंकि यह बाजार आधारित प्रोडक्ट है, इसलिए मिलने वाला रिटर्न फंड के प्रदर्शन पर आधारित होता है. बता दें कि एनपीएस किसी की रिटायरमेंट के लिए सबसे प्रभावी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में से एक है, और इनकम टैक्स एक्ट 1961, 80CCD (1), धारा 80CCD (1B), और धारा 80CCD (2) के तहत अच्छे टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा देता है. 

एनपीएस अकाउंट कैसे खोलें?

आधार कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल करके एनपीएस खाता आसानी से ऑनलाइन खोला जा सकता है. खाता खुलवाने की उम्र सीमा 18 साल से 70 साल के बीच तय की गई है. सब्सक्राइबर टीयर-I - प्राथमिक, पेंशन खाता और टीयर-II या निवेश खाता भी खोल सकते हैं.

आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:  Term Plan को लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगा क्लेम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

National Pension Scheme NPS NPS account what is nps