डीएनए हिंदी: बहुत से लोग हैं जो हर रोज अमीर बनने का सपना देखते है. अब वो चाहे नौकरी करने वाले हों या बिजनेसमैन हो. ऐसे में हम आपके लिए एक्सपर्ट्स के कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे. आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपने अमीर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. बहुत से लोग अच्छी कमाई के बावजूद भी अच्छी सेविंग नहीं कर पाते हैं. इस वजह से हमेशा उनके पास पैसों की कमी रहती है. इसके लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह माने तो हर दिन मात्र 100 रुपये को बचाकर आसानी से अपने करोड़पति (Crorepati) बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं.
अगर आपको अमीर बनना है तो इसके लिए कोई बड़ा निवेश करने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए आपको कम सैलरी में भी हर रोज सौ रुपये बचाना होगा. आपको इस बात का इंतजार नहीं करना है कि जब ज्यादा इनकम होगा तभी आप निवेश करेंगें. अगर आप इंतजार करने बैठे तो फिर इंतजार ही करते रह जाएंगे.
कहां करें निवेश?
बता दें की अगर आप हर रोज 100 रुपये बचाते हैं तो आप एक समय में 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ? इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन SIP है. SIP के द्वारा आप मात्र 100 रुपये की बचत के साथ 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड के बारे में सभी को पता है. बता दें कि म्यूचुअल फंड भी लंबी अवधि में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देता है. कुछ फंड्स के लिए म्यूचुअल फंड 20 प्रतिशत तक का भी रिटर्न दिया है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के द्वारा आप हर रोज 100 रुपये निवेश के साथ स्टार्ट कर सकते हैं.
हर रोज 100 रुपये के बचत से जमा करें 1 करोड़ रुपये का फंड
आकंड़ों के मुताबिक अगर आप हर रोज 100 रुपये की बचत करते हैं तो आप 1 महीने में 3 हजार रुपये बचा सकते हैं. अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो आपको सालाना 20 प्रतिशत का रिटर्न मिल जाएगा. इस हिसाब से 21 साल यानी 252 महीनों में आपका फंड जो आप जमा करते हैं 7,56,000 रुपये को बढ़कर लगभग 1,16,05,388 रुपये हो जाता है. इसके अलावा अगर 20 प्रतिशत की जगह 15 प्रतिशत पर आपको रिटर्न दिया जाता है तो भी आपकी जमा राशि लगभग 53 लाख रुपये होकर मिलेगा. अगर आप इससे भी कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निवेश की राशि थोड़ी ज्यादा करनी होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.