डीएनए हिंदी: देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कोई न कोई नई योजना लॉन्च करती रहती है. जिसके कारण कृषि क्षेत्र में भी काफी विकास देखने को मिल रहा है. किसान भी अपनी खेती में नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे किसान भी है जो कृषि में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण को खरीदने में असमर्थ है. इसी को देखते हुए सरकार ने बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की है. इसमें किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण आदि को खरीदने के लिए अनुदान दे रही है.
अगर आप एक किसान हैं और इस मानसून में कृषि के नए उपकरण खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सरकार की योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए. ये योजनाएं किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में सब्सिडी दे रहा है.
साल 2022 में केंद्र सरकार ने किसानों के खेती के लिए पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) लॉन्च की थी. इस योजना के द्वारा किसान अपनी खेती में इस्तेमाल के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहता है तो उसे इसके लिए 20 से 50 फीसदी तक का सब्सिडी मिल जाता है. इस योजना में आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से अप्लाई कर सकते है. बहुत से राज्यों में किसानों के सुविधा के लिए इस योजना को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ें:
How to Save Money: दो होम लोन का नहीं पड़ेगा भार, ऐसे होगा फायदा
बता दें कि भारत में गेहूं और धान की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है और इसके कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जो हार्वेस्टर मशीन की कीमत ज्यादा होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते है. इन किसानों के मदद के लिए सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 40 फीसदी का सब्सिडी दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से संपर्क कर इसमें आवेदन कर सकते है.
इस योजना के तहत सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर राज्य के किसानों को कृषि उपकरण खरीदनें के लिए सब्सिडी के रूप में मदद कर रही है. इसी के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने भी राज्य के किसानों के लिए ड्रोन खरीदने के लिए 4 लाख रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई है. इसके अलावा सरकार भूमिहीन श्रमिक किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए भी सभी परिवारों को करीब 5 हजार रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.