आधार कार्ड हो गया है गुम, घर बैठे 50 रुपये में बुक करें PVC Aadhaar Card

Written By मनीष कुमार | Updated: Aug 20, 2023, 02:27 PM IST

PVC Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड खो गया है तो जानें घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड बुक करने का पूरा प्रोसेस.

डीएनए हिंदी: देश में रहने वाले हर नागरिक के लिए आधार कार्ड आज के समय की बुनियादी जरूरत है. आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो आपके बैंक से लेकर सरकारी सुविधाओं तक जुड़ा हुआ है. फिर चाहे आपका राशन कार्ड हो, बच्चों के स्कूल और कॉलेज का एडमिशन हो या फिर इंश्योरेंस हो या मोबाइल का सिम ही क्यों ना लेना हो, आधार कार्ड की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ती है.  कई बार आधार कार्ड गुम हो जाने की स्थिति में आपके इन सब कार्यों को करने में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली यूआईडीएआई (UAIDIA) संस्था ने आधार कार्ड यूजर्स को पीवीसी आधार कार्ड यानी प्लास्टिक वाले आधार कार्ड को घर बैठे मंगवाने की सुविधा मुहैया कराना शुरू कर दिया है. अगर आपका आधार कार्ड भी खो गया है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड को आसानी से मंगवा पाएंगे.

ऐसे करें PVC आधार कार्ड ऑर्डर

  1. सबसे पहले आप https://uidai.gov.in/genricPVC लिंक को अपने ब्राउजर में खोलें.
  2. फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और कैप्चा कोड को डालें.
  3. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  4. अगर आपका  मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो My Mobile Number is not Registered के विकल्प पर क्लिक करें और अपना नंबर दर्ज करें और फिर ओटीपी मंगवाए.
  5. मोबाइल पर प्राप्त OTP को भरें और टर्म और कंडीशन को अच्छे से पढ़ें और उस पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद आपको आपके आधार के सभी डिटेल्स दिखाई देंगी.
  7. इसके बाद Make Payment पर क्लिक करें और पेमेंट करें.
  8. पेमेंट करते ही आपको एक रिसिप्ट मिलेगी.
  9. आपके PVC कार्ड के स्टेटस जानने के लिए Service Request Number आपको SMS के जरिए मिलेगा.
  10. आप इस SRN नंबर के जरिए अपने PVC आधार के स्टेटस को चेक कर सकते हैं. आपको पता चल जाएगा कि आपका कार्ड प्रिंट होने के बाद कबतक घर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: जनता के लिए गुड न्यूज, मैच्योरिटी के बाद भी PPF में कर सकते हैं पैसे जमा, जानें ये खास नियम

क्या होता है पीवीसी आधार कार्ड?
PVC का मतलब Polyvinyl Chloride है. यह एक ऐसा कार्ड होता है जिस पर डिजिटल साइन  और क्यूआर कोड (QR Code)  मौजूद होता है. यह पैन कार्ड की तरह प्लास्टिक कार्ड कार्ड होता है. जिस पर आपके नाम, पते, आयु से जुड़ी सभी जानकारी होती है.

ये भी पढ़ें: सीबीडीटी ने बदले नियम, अब आप घर ले जा सकेंगे ज्यादा सैलरी, जानें कैसे

PVC कार्ड के लिए कितने लगेंगे पैसे
आपको बता दें देश में रहने वाला कोई भी यूजर पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है पर शर्त यह है कि उसका आधार कार्ड पहले से बना हुआ हो. ऐसा इसलिए क्योंकि आधार कार्ड की डिटेल को ही प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट कर कर आपके घर तक पहुंचाया जाता है. इसके लिए आपको 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी करना पड़ेगा. भुगतान के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे सभी विकल्प मौजूद हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम