Investment: निवेश के रिटर्न पर भी नहीं देना होगा टैक्स, बस लगाना होगा थोड़ा दिमाग

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 11, 2023, 11:19 AM IST

Tax Free Income

Tax Free Bonds: अगर आप ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां किसी तरह का टैक्स नहीं लगे और आपको अच्छा रिटर्न भी मिले तो इसके लिए हम एक बेहतरीन निवेश के बारे में बता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: जब भी आप निवेश के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में मैक्सीमम रिटर्न पाने का ख्याल आता होगा और साथ ही ये भी की उसमें कम से कम टैक्स कटे. हम बता दें कि निवेशकों के पास कई सारे ऑप्शन होते हैं जो टैक्स फ्री होते है. आप चाहें तो लिस्टेड टैक्स फ्री बॉन्डस में निवेश करके अच्छे ब्याज के साथ ही टैक्स फ्री इनकम (Tax Free Income) कर सकते हैं.

बता दें कि टैक्स फ्री बॉन्डस (Tax Free Bonds) निवेश अमीर लोगों में बहुत ज्यादा फेमस है. इन निवेशकों का इस्तेमाल वो लोग पैसे पर रिटर्न कमाने के लिए करते हैं. जो लोग हाई टैक्स ब्रैकेट में आते है वो लोग इसमें निवेश (Investment) करके अपना टैक्स बचा सकते हैं. 

टैक्स फ्री बांड्स पर कैसे उठा सकते हैं फायदा

अगर आप 20 से 30 फीसदी के टैक्स ब्रैकेट में आते हैं और आपने टैक्स फ्री बॉन्ड्स में निवेश किया है तो इस निवेश में टैक्स के नाम पर आपका एक भी पैसा नहीं कटेगा. आपका पूरा पैसा ब्याज के साथ रिटर्न होगा. वहीं अगर आप यही इन्वेस्टमेंट बैंक में सालाना 50 हजार रुपये का करते हैं तो इसपर आपका 15 हजार रुपये ब्याज कटकर मिलेगा. यानी की अपको 50 हजार रुपये में से लगभग 35 हजार रुपये ही मिलेंगे. लेकिन अगर आप टैक्स फ्री बांड्स में निवेश करते हैं तो इसपर मिलने वाले रिटर्न पर भी कोई टैक्स नहीं लगता यानी आपने जितना पैसा जमा किया उससे कहीं ज्यादा आपको रिटर्न मिलेगा.

यह भी पढ़ें:  GST Council की आज होगी मीटिंग, ऑनलाइन गेमिंग पर भी लगेगा टैक्स

बता दें कि टैक्स फ्री बॉन्डस सरकारी निवेश ही होता है. इसके अलावा भी कई सारे टैक्स फ्री निवेश ऐसे हैं जिसमें निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

इन टैक्स फ्री बांड्स पर मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न

टैक्स फ्री बॉन्ड्स में अच्छा रिटर्न देने वाले बॉन्ड्स लिस्ट में सबसे पहला नाम HUDCO N2 Series आता है. ये आपको 8.2 प्रतिशत तक ब्याज देता है. इसका भुगतान आप हर साल मार्च में कर सकते हैं. दूसरा टैक्स फ्री निवेश HUDCO N5 Series है. इस पर आपको 7.51 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है, इसका भुगतान आप हर साल फरवरी में कर सकते है. इस लिस्ट में तीसरा टैक्स फ्री निवेश IRFC N9 Series है. इस पर आपको 8.48 प्रतिशत दिया जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.