LIC की इस योजना में एक बार करें निवेश, मिलेगा 50 हजार रुपये का लाइफटाइम पेंशन

Written By नेहा दुबे | Updated: May 06, 2023, 02:21 PM IST

LIC Saral Pension Yojana

LIC Pension Yojana: समय-समय पर LIC यूजर्स के लिए नई नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. इस योजना के जरिए निवेशकों को काफी फायदा मिलता है.

डीएनए हिंदी: एलआईसी की ओर से ग्राहकों को हमेशा कोई न कोई योजना मुहैया कराई जाती हैं. आज हम आपको एलआईसी (LIC Pension Scheme) की एक ऐसी ही पेंशन योजना के बारे में बताएंगे जिसमें आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा. एलआईसी की इस लाजवाब योजना में आपको बीएस एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और 40 साल की उम्र से ही आपका पेंशन शुरू हो जाता है. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) है. आइए जानते हैं:

सिंगल प्रीमियम प्लान

एलआईसी की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) एकल प्रीमियम पेंशन योजना है, जिसमें पॉलिसी लेते समय एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके बाद आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी. यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो एकल प्रीमियम की राशि उसके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी योजना है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन की शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

योजना की खासियत क्या है?

  • इस योजना के लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष है.
  • इस पॉलिसी में पेंशन का लाभ पूरे जीवन के लिए मिलता है.
  • सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है.
  • आपके पास हर महीने न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन पाने का विकल्प है.

आपको कितनी पेंशन मिलेगी?

आपको बता दें कि इस साधारण पेंशन योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो आपको सालाना 50,250 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे जो जीवन भर मिलते रहेंगे. इसके अलावा अगर आप बीच में अपनी जमा राशि वापस चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत काटकर जमा की गई राशि वापस मिल जाती है.

लोन की सुविधा का भी लाभ मिलेगा

एलआईसी की इस पेंशन का फायदा यह है कि आप इस पर लोन का भी फायदा उठा सकते हैं. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है तो उसके इलाज के लिए भी पैसे ले सकते हैं. इस पेंशन प्लान के साथ आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी दी जाती है. पॉलिसी सरेंडर करने पर, बेस प्राइस का 95% वापस कर दिया जाता है. स्कीम शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  ले रहे हैं Personal Loan? तो इन पांच लगने वाले शुल्कों के बारे में जान लें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.