LIC Policy: अपनी पॉलिसी सरेंडर की बना रहे हैं योजना, पहले जान लें पूरी गाइडलाइन

नेहा दुबे | Updated:Feb 25, 2023, 10:14 AM IST

LIC Policy

LIC Policy: एलआईसी भारत का सबसे पॉपुलर इन्वेस्टमेंट का विकल्प है. यह आपके निवेश को सुरक्षित रखने के साथ अच्छा रिटर्न भी देता है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक विश्वसनीय इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. यह जीवन बीमा कवरेज और बचत के दोहरे लाभ प्रदान करता है. फाइनेंशियल इमरजेंसी के मामले में, एलआईसी पॉलिसियों के जरिए जमा की गई बचत काम आ सकती है. हालांकि, अगर धन की तत्काल जरुरत है तो पॉलिसीधारक अपने धन का इस्तेमाल करने के लिए पॉलिसी सरेंडर का ऑप्शन चुन सकते हैं.

तीन साल के बाद कर सकते हैं पॉलिसी सरेंडर

पॉलिसीधारकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि पॉलिसी सरेंडर कम से कम तीन साल के प्रीमियम भुगतान के बाद ही किया जा सकता है. मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी सरेंडर करने से आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है क्योंकि पॉलिसी का सरेंडर मूल्य घट जाता है.

समर्पण मूल्य पॉलिसी के मूल्य के समान राशि है जो पॉलिसीधारक को पॉलिसी को सरेंडर करने या एलआईसी से पैसा निकालने पर प्राप्त होता है. अगर पॉलिसी नियमित है, तो सरेंडर वैल्यू की गणना पहले तीन वर्षों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के आधार पर की जाती है. अगर पॉलिसी को तीन साल से पहले सरेंडर किया जाता है तो कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलता है.

पॉलिसीधारक जिन्होंने कम से कम तीन सालों के लिए पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान किया है वे सरेंडर वैल्यू के हकदार हैं. तीन साल से पहले सरेंडर की गई पॉलिसियों के मामले में, पॉलिसीधारक पिछले वर्ष के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम को छोड़कर भुगतान किए गए प्रीमियम के केवल 30 प्रतिशत का हकदार हैं. इसका अर्थ है कि पहले वर्ष में भुगतान किया गया प्रीमियम शून्य माना जाता है.

LIC सरेंडर के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी हैं

पॉलिसीधारक जो अपनी एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) को सरेंडर करना चाहते हैं, उन्हें एलआईसी पॉलिसी के बॉन्ड डॉक्यूमेंट, सरेंडर वैल्यू के पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट, एलआईसी सरेंडर फॉर्म (Form 5074), एलआईसी एनईएफटी (LIC NEFT) फॉर्म, बैंक खाता डिटेल (Bank Account Detail), आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), रद्द किया गया बैंक चेक और पॉलिसी के बंद होने का कारण जैसे ओरिजिनल आईडी प्रमाण (ID Proof) सहित कुछ डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने होंगे. 

बता दें कि एलआईसी सभी पॉलिसियों में निवेश बचत और जीवन बीमा कवरेज का एक विश्वसनीय स्रोत प्रदान कर सकता है. हालांकि, पॉलिसीधारकों को फाइनेंशियल नुकसान से बचने के लिए पॉलिसी सरेंडर से संबंधित रूल और रेगुलेशन के बारे में पता होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  UPI Payment: अगर गलती से गलत खाते में रुपये हो गए हैं ट्रांसफर तो वापस पाने के लिए अपनाएं यह तरीका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIC Pension Plan personal finance LIC pension policy LIC India