LIC Policy: इस पॉलिसी में रोज 166 रुपये का करें निवेश, 50 लाख रुपये का मिलेगा रिटर्न

नेहा दुबे | Updated:Mar 21, 2023, 08:06 AM IST

Bima Ratna Policy

LIC Policy के बीमा रत्न प्लान में 166 रुपये प्रति दिन निवेश करने पर निवेशकों को 50 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं ये प्लान कैसे काम करता है

डीएनए हिंदी: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. यह सभी ग्राहकों के मुताबिक लगातार नए प्लान लॉन्च करता रहता है. एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी है (LIC Policy) बीमा रत्न पॉलिसी (Bima Ratna Policy). आज हम बीमा रत्न पॉलिसी के बारे में जानेंगे. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो गारंटीड बोनस देता है. इस पॉलिसी में निवेश 5 लाख रुपये तक का निवेश करके मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये तक पा सकते हैं जो प्रारंभिक जमा राशि का दस गुना है.

इस पॉलिसी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक यह है कि इसके लिए एक छोटी प्रीमियम भुगतान अवधि की आवश्यकता होती है, और निवेशकों को मैच्योरिटी पर बोनस प्राप्त करने की गारंटी मिलती है. पॉलिसीधारक के पास 5 लाख रुपये की न्यूनतम बीमा राशि होनी चाहिए. इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम आयु 90 दिन है, जबकि अधिकतम आयु 55 वर्ष है.निवेशक अपनी सुविधा के मुताबिक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

पॉलिसी की अवधि 15, 20 और 25 साल के ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें सिलेक्टेड टर्म के आधार पर प्रीमियम भुगतान कम अवधि के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए, 15 साल की अवधि चुनने वाले निवेशकों को 11 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जबकि 20 साल की अवधि का विकल्प चुनने वाले निवेशकों को 16 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा और जो 25 साल की अवधि चुनते हैं उन्हें 21 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

इस पॉलिसी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इस पॉलिसी में 15 साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा जिससे आपको 9,00,000 रुपये का फायदा होगा. निवेशकों को इसके लिए मासिक 5000 रुपये का निवेश यानी रोजाना 166 रुपये का निवेश करना होगा.

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) उन लोगों के लिए एक बेहतर निवेश का ऑप्शन है जो गारंटीड बोनस और निवेश पर अच्छा रिटर्न पाने की तलाश में हैं. 

यह भी पढ़ें:  Petrol-Diesel Price Today: जानिए कहां पेट्रोल-डीजल के कीमत में आई उछाल तो कहां मिल रहा सबसे सस्ता?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

LIC Bima Ratna Policy LIC Bima Ratna Policy Details lic bima ratna benefits