Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं को कैसे सशक्त बनाएगी ये स्कीम, कितना मिलेगा ब्याज दर

नेहा दुबे | Updated:Feb 03, 2023, 07:10 AM IST

Mahila Samman Savings Certificate

Mahila Samman Saving Certificate को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 (Budget 2023) को पेश किया. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को बढ़ावा देने के लिए महिला निवेशकों के लिए एक नई लघु बचत योजना की घोषणा की है. बता दें कि इस योजना को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Saving Certificate) कहा जाएगा. दो साल की अवधि और 7.5% की निश्चित ब्याज दर के साथ, यह आंशिक निकासी के विकल्प के साथ महिलाएं या लड़कियां अपने नाम पर 2 लाख रुपये तक जमा कर सकेंगी.

महिलाओं को बनाया जाएगा सशक्त

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की कि यह योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए जमा सुविधा प्रदान करेगी. बुधवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा, 'आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए वन टाइम नई छोटी बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र लॉन्च किया जाना है.'

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) दो साल तक की एक बार की अवधि के लिए या मार्च 2025 तक, आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

निवेश पर 7.25 प्रतिशत का मिलेगा ब्याज 

उन्होंने बताया, "यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर 2 साल (मार्च 2025 तक) के कार्यकाल के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा की पेशकश करेगा."

यह भी पढ़ें:  PAN Card Update: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार रुपये का फाइन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Finance Minister Nirmala Sitharaman finance minister Mahila Samman Savings Certificate MSSC scheme