डीएनए हिंदी: महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) को हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान पेश किया था. इस योजना का महिलाओं से लेकर नाबालिग लड़कियां तक लाभ उठा सकती हैं. इस योजना को पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं. बता दें कि इसमें मिनिमम 1000 रुपये का निवेश है और 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आप सालाना 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में निवेश का नियम
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के तहत एक अकाउंट होल्डर कई खाते खोल सकता है. इस योजना में निवेश करके महिलाएं भविष्य के लिए पैसा जमा कर सकती हैं. हालांकि पहला खाता खोलने के बाद दूसरा खाता खोलने के बीच 3 महीने का गैप होना जरूरी है.
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में इतने निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में रोजाना 267 रुपये निवेश किया तो महीने के आखिर में आप इसमें 8010 रुपये का निवेश करेंगे. तीन महीने में आपने 24,030 रुपये का निवेश किया. वहीं तीन महीने बाद एक नया MSSC खाता खोल सकते हैं जिसमें आप 24 हजार रुपये का निवेश करेंगे तो आपको इसपर 7.5% का ब्याज मिलेगा.दो साल के बाद परिपक्व होने पर आपको 27,845 रुपये मिलेंगे. बता दें कि MSSC में हर तीन महीने पर ब्याज मिलता है. साथ ही खाता खोलने के एक साल बाद इसमें से 40 प्रतिशत रुपया भी निकाल सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.