डीएनए हिंदी: क्या एक छोटी नौकरी करने वाला इंसान 10 करोड़ रुपये जमा कर सकता है ? अगर आप कोई 40-50 रुपये मासिक वाली नौकरी कर रहे हैं तो यह संभव नहीं हो सकता है. इतना पैसा जमा करने के लिए आपकी सैलरी कम से कम महीने के 2 से ढाई लाख तो होनी ही चाहिए.
लेकिन कहते है न की कुछ करने वालों के लिए कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है, बस करने वाले का मन अपने लक्ष्य के प्रति सीधा होना चाहिए. आइए हम यहां जानते है कि कैसे एक आम आदमी 10 करोड़ रुपये जमा कर सकता है? एक आम आदमी के लिए ये रकम 10 साल में, 20 साल में या फिर इससे अधिक सालों में जमा करना संभव हो सकता है. इसका एक ही तरीका है कि आपको पैसे निवेश करना होगा और लगातार कई वर्षों तक करते रहना होगा. अब आप सोच रहे होगे कि ये निवेश कहां, कैसे और कितना करें?
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea: हर घर में मिलने वाला ये पौधा बना सकता है आपको लखपति! आज ही शुरू करें बिजनेस
आइए आपको बताते हैं कि एक आम नौकरी करने वाला इंसान 10 करोड़ रुपये कैसे इक्कठा कर सकता है. दरअसल ऐसे लोगों के पास म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि म्यूचुअल फंड ने पिछले दो दशकों में लोगों को अच्छा रिटर्न दिया है. ऐसे में ये उम्मीद की जाती है कि म्यूचुअल फंड आगे भी अच्छा रिटर्न देता रहेगा. इसके लिए आप म्यूचुअल फंड में 500 रुपये महीने से SIP के साथ शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपको एक साल में केवल 12 फीसदी रिटर्न मिलता है, तो आपकों 10 साल में 10 करोड़ रुपये पाने के लिए हर महीने 4.30 लाख रुपये निवेश करना होगा, जो एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत बड़ी बात है. लेकिन 20 साल में सालाना रिटर्न 12 फीसदी मिलता है, तो आप हर माह 1 लाख रुपये के निवेश से SIP पर 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं, वहीं 15 फीसद सालाना रिटर्न की बात करें तो 20 साल में 66000 रुपये मासिक SIP जमा करना होगा. साथ ही 30 साल के निवेश के लिए आपको सिर्फ 28 हजार रुपये प्रति माह SIP में जमा करना होगा. हो गया ना मुश्किल आसान. देखिए कितनी आसानी से आपने 10 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.