New Year 2023: 1 जनवरी से ये होंगे नए बदलाव, जानिए आप पर कितना पड़ेगा असर?

Written By नेहा दुबे | Updated: Dec 27, 2022, 11:14 PM IST

New Year 2023

New Year 2023: नए साल की शुरुआत से सरकार कुछ नए बदलाव करने जा रही है. इस बदलाव से आपकी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ने वाला है.

डीएनए हिंदी: नया साल 2023 बस आने ही वाला है. इस दौरान कई लोग अपने नए साल के लिए रिजोल्यूशन तैयार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग नए साल की शुरुआत और भी बेहतर करने के लिए अपने सुनहरे भविष्य के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, हमें कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा जो हमारे पर्सनल फाइनेंस को प्रभावित कर सकती हैं. नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का मतलब बहुत सारे बदलाव भी हैं जो हमें डायरेक्टली या इनडायरेक्टली रूप से झेलने पड़ सकते हैं.

इन बदलावों में बैंक लॉकर, क्रेडिट कार्ड (Credit Card), जीएसटी (GST), सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतें आदि शामिल हैं. ये सभी बदलाव 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो जाएंगे. सरकार के इन नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा.

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने इन एनपीएस निकासी को लेकर एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक सरकारी क्षेत्र के सभी ग्राहक (केंद्र, राज्य और केंद्रीय स्वायत्त निकाय) के ग्राहक अब आंशिक निकासी (एनपीएस आंशिक निकासी) के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और इसे केवल नोडल अधिकारी को जमा करना होगा.

ये नियम 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे.

नए बैंक लॉकर नियम

आरबीआई ने बैंक लॉकर नियमों में संशोधन किया है, जिसमें ग्राहकों को अपडेटेड लॉकर समझौते प्रदान करना शामिल है. यह नियम 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के रिवाइज्ड निर्देश अधिसूचना के मुताबिक, “बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके लॉकर समझौतों में कोई अनुचित नियम या शर्तें शामिल नहीं हैं. इसके अलावा, बैंक के हितों की रक्षा के लिए एग्रीमेंट की शर्तें व्यवसाय के सामान्य पाठ्यक्रम में आवश्यकता से अधिक कठिन नहीं होंगी. बैंक 1 जनवरी, 2023 तक मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ अपने लॉकर समझौतों का नवीनीकरण करेंगे.”

उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट

मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के अनुसार, HSRP और रंग-कोडित स्टिकर सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हैं. नियमों के मुताबिक, एचएसआरपी (HSRP) और कलर-कोडेड स्टिकर के बिना पकड़े गए किसी भी वाहन पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. दोपहिया वाहनों के लिए हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 365 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 600 रुपये से लेकर 1,100 रुपये तक निर्धारित की गई है. कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2022 है.

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

नए साल 2023 से, कई बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए अपनी रिवॉर्ड पॉइंट योजना में बदलाव किए जाने की संभावना है. ऐसे में आपको 31 दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करना होगा.

यह भी पढ़ें:  WhatsApp के जरिए बुक करें Uber की राइड, यहां जानें पूरा स्टेप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.