डीएनए हिंदी: भारतीय फिन-टेक पेटीएम (Paytm) ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट कर लिया है. इसके जरिए यूजर बिना UPI PIN के भी यूपीआई से 200 रुपये तक की छोटी राशि का भुगतान कर सकेंगे. पिछले साल भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की नियामक संस्था एनपीसीआई (NPCI (NPCI) द्वारा यूपीआई लाइट लॉन्च किया गया था, जो भीम यूपीआई (Bhim UPI) पर उपलब्ध हो गया है.
यूपीआई लाइट (UPI Lite) आपके पेटीएम (Paytm) ऐप पर एक सुरक्षित ऑन-डिवाइस यूपीआई वॉलेट है, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है और शेष राशि को लिंक किए गए बैंक खाते से यूपीआई लाइट में ट्रांसफर किया जा सकता है. आप अपना पैसा कभी भी, बिना किसी शुल्क के निकाल सकते हैं.
UPI Lite क्या है?
यूपीआई लाइट (UPI Lite) एक तरह का वॉलेट है जिसमें यूजर एक विशेष राशि रख सकते हैं जिसका इस्तेमाल 200 रुपये तक के छोटे पेमेंट्स के लिए किया जा सकता है. यूपीआई लाइट (UPI Lite) आपके बैंक खाते के डिटेल को साफ रखता है. UPI लाइट का इस्तेमाल करके किए गए पेमेंट को पेटीएम ऐप पर देखा जा सकता है. यूपीआई जहां भी काम करता है वहां यह काम करता है. आप किसी भी क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं. आप किसी भी फोन नंबर या यूपीआई आईडी या बैंक खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
पेमेंट ग्राहकों के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) लाने वाला पहला प्लेटफॉर्म बन गया है. उनके लिए यूपीआई पिन के बिना छोटे भुगतान दूसरों को भेजने में आसानी होगी.
पेटीएम पर यूपीआई लाइट कैसे शुरू करें:
- अपना पेटीएम ऐप खोलें और अपनी आईडी से लॉग-इन करें.
- अब, यूपीआई लाइट 'एक्टिवेट नाउ' थंबनेल पर टैप करें.
- आप आपको यूपीआई लाइट बैलेंस में पैसा जोड़ने के लिए बैंक खाता चुनना होगा.
- अब, अपने चुने हुए बैंक खाते से यूपीआई लाइट में पैसे डालें.
- पेटीएम यूपीआई लाइट में आप जो राशि भेज रहे हैं उसका चयन करने के बाद आपसे यूपीआई पिन टाइप करने के लिए कहा जाएगा.
- एक बार हो जाने के बाद, पैसा शेष राशि में जोड़ दिया जाएगा.
- अब जब भी आप क्यूआर कोड स्कैन करके या मोबाइल नंबर टाइप कर भुगतान करेंगे और राशि 200 रुपये कम होने पर यूपीआई लाइट के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
शहरी क्षेत्रों में Unemployment Rate अक्टूबर-दिसंबर 2022 में घटकर हुई 7.2%, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.