Pension Plans: रिटायरमेंट के बाद चाहिए चिंतामुक्त जीवन, अपनाएं आय का यह तरीका

नेहा दुबे | Updated:Jan 14, 2023, 12:38 PM IST

Pension

Pension Plans: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद वह सुकून भरी जिंदगी जी सके. इसके लिए जरूरी है कि आप अभी से बेहतर प्लांस या योजनाओं को चुन लें.

डीएनए हिंदी: आज के समय में लोग अपने आपको पहले से रिटायरमेंट के लिए तैयार कर लेते हैं. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी और चिंतामुक्त जीवन जीना चाहते हैं तो जरूरी है कि अभी से रिटायरमेंट फंड तैयार करना शुरू कर दें. बीमा होना भी अपने पर्सनल फाइनेंस को बेहतर करने का तरीका है.  दरअसल कई अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाली तकलीफों से यह आपके परिवार की रक्षा करते हैं. अगर आप इकलौते घर में कमाने वाले इंसान हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आपके नाम एक बीमा तो जरुर हो. बता दें कि अलग-अलग कस्टमर्स की मांगों को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस सर्विस हैं जैसे कि बीमा प्रदाता जीवन बीमा, सावधि बीमा, कैंसर बीमा, यूलिप, धन वापसी योजना, बंदोबस्ती नीतियां, संपूर्ण जीवन नीतियां, डाक जीवन बीमा और पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न प्रकार की बीमा सेवाएं प्रदान करता है.

यहां हम पांच बेस्ट पेंशन योजनाओं की लिस्ट दे रहे हैं:

मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान (Max Life Guaranteed Lifetime Income Plan) 

रिटायरमेंट के बाद आपको मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान (Max Life Guaranteed Lifetime Income Plan) की बदौलत कई भत्तों के साथ लगातार आय की गारंटी दी जाती है. इसका मासिक न्यूनतम प्रीमियम 1,000 रुपये है. इसके तहत एकल जीवन वार्षिकी और दोहरी जीवन वार्षिकी दोनों विकल्प मौजूद हैं. इसमें छह वार्षिकी टाइप्स उपलब्ध हैं, और पेंशन राशि के लिए चार वार्षिकी भुगतान विकल्प हैं: मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक, या वार्षिक.

एसबीआई लाइफ सरल रिटायरमेंट सेवर प्लान (SBI Life Saral Retirement Saver Plan)

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान (SBI Life Saral Retirement Saver Plan) आपको एक रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करता है और आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा की गारंटी देता है. एसबीआई लाइफ - प्रिफर्ड टर्म राइडर प्लान द्वारा प्रदान किया जाने वाला जीवन बीमा विकल्प है. उपयुक्त भारतीय आयकर विनियमों के अनुसार, आप आयकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अपने सेवानिवृत्ति धन को बढ़ाने के लिए पॉलिसी अवधि के दौरान रेकरिंग सरल प्रत्यावर्ती बोनस प्राप्त कर सकते हैं. इसका विभिन्न प्रीमियम भुगतान विकल्प एकमुश्त, मासिक, द्विवार्षिक और वार्षिक हैं.
 
एलआईसी नई जीवन शांति योजना (SBI Life Saral Retirement Saver Plan) 

एलआईसी न्यू जीवन शांति योजना (SBI Life Saral Retirement Saver Plan) के साथ, आप एकल प्रीमियम के लिए एकल जीवन और संयुक्त जीवन आस्थगित वार्षिकी के बीच चयन कर सकते हैं. इस प्लान की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी संभव है. आस्थगन अवधि के समापन तक, प्रत्येक पॉलिसी माह के अंत में अतिरिक्त मृत्यु लाभों का भुगतान किया जाएगा. वार्षिकी मोड चार प्रकार के होते हैं: मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक. पॉलिसी लेने के तीन महीने बाद आप इसपर लोन भी ले सकते हैं.

बजाज आलियांज लाइफ लॉन्ग लाइफ गोल (BajajAllianz Life LongLife Goal) 

बजाज आलियांज लाइफ लॉन्गलाइफ गोल प्लान (BajajAllianz Life LongLife Goal) एक यूनिट-लिंक्ड प्लान है. इससे आप 99 वर्ष की आयु तक लगातार आय प्राप्त कर सकते हैं. प्रीमियम की छूट के साथ लॉन्गलाइफ गोल और प्रीमियम की छूट के बिना लॉन्गलाइफ गोल प्लान के लिए दो विकल्प हैं. इसमें चार अलग-अलग निवेश पोर्टफोलियो विकल्प मौजूद हैं. पांचवे पॉलिसी वर्ष से लेकर पच्चीसवें पॉलिसी वर्ष तक, प्रत्येक वर्ष लॉयल्टी एडिशन प्रदान किए जाते हैं. पांचवें पॉलिसी वर्ष के बाद आंशिक निकासी की अनुमति है.

इंडियाफर्स्टलाइफ गारंटीड एन्यूटी प्लान (IndiaFirstLife Guaranteed Annuity Plan)

कई विकल्पों के साथ इंडियाफर्स्ट लाइफ गारंटीड एन्यूटी प्लान (IndiaFirstLife Guaranteed Annuity Plan) एक वार्षिकी पेंशन योजना है. आपको अपनी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने रिटायरमेंट कवरेज को अनुकूलित करने की अनुमति देती है. अपने शेष जीवन के लिए लगातार आय सुनिश्चित करने के लिए, अपनी आवश्यकताओं के आधार पर 12 विभिन्न वार्षिकी विकल्पों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं. आप टॉप-अप विकल्प का उपयोग करके अपनी वार्षिकी की राशि बढ़ा सकते हैं. भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए कर कटौती का भी लाभ मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश ने NPS कर्मचारियों के पेंशन को लेकर दी राहत, जल्द सरकार पुरानी पेंशन करेगी बहाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pension plans retirement schemes Retirement Plans atal pension scheme