डीएनए हिंदी: अगर आप भी एक युवा हैं और अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं तो आपको अपने पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही अपने सुनहरे भविष्य के लिए पैसों की सेविंग (Money Saving Idea) अभी से ही शुरू कर देना चाहिए. नहीं तो हो सकता है कि भविष्य में आपको पैसों की बहुत जरूरत हो और आपके पास पैसे न हो तो इसके लिए आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. ये कर्ज आपको किसी मानसिक उलझन में भी डाल सकते हैं.
युवाओं को अपने करियर के शुरुआती दौर में फाइनेंशियल प्लानिंग के समय अपने बजट पर खास ध्यान देना चाहिए. इन्हें अपने खर्च और बचत दोनों के लिए अलग- अलग इनकम रखना चाहिए. बता दें कि इससे आप अपनी जरूरत की चीजों और फालतू की चीजों में आसानी से फर्क कर पाएंगे. जिससे कि आपको फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) में काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
HDFC Bank-HDFC Merger: क्या विलय के बाद एचडीएफसी दुनिया की सबसे मूल्यवान बैंकों की लिस्ट में हो जाएगा शामिल?
अपने फाइनेंशियल प्लानिंग में बचत करना बहुत जरूरी है. अपने रेगुलर खर्च के बाद अपनी रेगुलर बचत पर भी युवाओं को ध्यान देना चाहिए. आपको अपनी सैलरी की एक छोटी रकम यानी 20 फीसदी हिस्सा तो मंथली बेसीस पर जरूर बचाना चाहिए. ये आपके भविष्य में होने वाले इमरजेंसी के लिए भी बहुत काम आएगा.
अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सही निवेश की भी जानकारी होनी चाहिए. अगर आप किसी सेविंग अकाउंट में अपने पैसे का निवेश करते हैं तो इस पर बैंक आपको कम ब्याज देता है और इसके खर्च होने की संभावना हमेशा बनी रहती है.
इसलिए आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करना ज्यादा बेहतर होगा. हालांकि, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के लिए आपको गहन रिसर्च की जरूरत होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.