PM Kisan Yojana: इन लाभार्थियों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, जानिए क्या है वजह?

नेहा दुबे | Updated:Jan 14, 2023, 07:28 AM IST

PM Kisan Yojana 13th Installment

PM Kisan Yojana कि 13वीं किस्त किसानों के खाते में कभी भी आ सकती है. हालांकि कुछ किसान इस लाभ का फायदा नहीं उठा सकेंगे.

डीएनए हिंदी: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को लेकर सरकार लगातार नए नियम बना रही है. इसकी वजह से लाभार्थियों की संख्या में कमी भी देखी जा रही है. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का कई लोग फर्जी तरीके से लाभ उठा रहे हैं जिसकी वजह से सरकार इसके नियम पर सख्ती कर रही है. हालांकि इस बार कुछ पात्र 2,000 रुपये का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. आइए इसकी वजह जानते हैं.

कई लोग पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का कर रहे इंतजार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment) का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. अब इस किस्त पर एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है. इस महीने किसी भी तारीख को किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त आ सकती है. फिलहाल सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों की सूची में पाई जा रही गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए भुलेखों के सत्यापन तेजी से कराने लग गई है.

पात्रता होने के बावजूद भी नहीं मिलेगा लाभ

इस बार पीएम किसान योजना के तहत लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में किस्त आएगी. हालांकि इस दौरान हो सकता है कि आप पात्रता रखने के बावजूद भी इस लाभ से रह जाएं. इसकी एक सबसे बड़ी वजह है ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी न करना. अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ उठाना है तो जल्द से जल्द e-KYC प्रोसेस को कम्पलीट कर लें.

इन लोगों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त

सरकार पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लगातार नियमों को कठोर करती जा रही है. इसकी वजह से लाभार्थियों की संख्या में कमी आती जा रही है. बता दें उत्तर प्रदेश में 12वीं किस्त के दौरान 21 लाख किसानों के नाम पीएम किसान लाभार्थी की सूची से हटाये गए थे. इस दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर किसानों के नाम काटे गए थे. फिलहाल भू-लेखों के सत्यापन में फर्जी पाए जाने वाले लोगों को सरकार लगातार नोटिस भेज रही है. 

किसान यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसान हेल्प लाइन नंबर - 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  PM Kisan Yojana: 1 अप्रैल से पीएम किसान का बढ़ेगा पैसा! किसानों को मिलेगा इतने रुपये का फायदा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana 13th Instalment PM Kisan 13th Instalment