डीएनए हिंदी: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Instalment) कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है. इस योजना को सरकार ने साल 2019 में किसानों के हित में लॉन्च किया था. इसके तहत लाभार्थियों को साल भर में 6 हजार रुपये किस्त के रूप में दी जाती है. यह किस्त किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त में दी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक फरवरी तक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त कभी भी आ सकती है. हालांकि सरकार ने इसमें काफी फ़िल्टरेशन कर दी है. आइए जानते हैं क्या आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Instalment) की 13वीं किस्त मिलेगी और कैसे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान स्टेटस को जांचने का तरीका
अगर किसी किसान को पीएम किसान योजना की किस्त का स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए तीन तरीके हैं. पहला तरीका है लैंड सीडिंग, दूसरा तरीका है e-KYC और तीसरा तरीका है एलिजीबिलीटी. अब अगर इन तीनों के स्टेटस में ‘Yes’ लिखा आता है तो मतलब आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किस्त का लाभ मिलेगा. हालांकि अगर इनमें से किसी भी स्टेटस में ‘No’ लिखा आता है तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं.
क्या है स्टेटस चेक करने का तरीका
- पीएम किसान योजना के किस्त की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले किसान पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब यहां आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा
- अब योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा
- अब स्क्रीन पर दिखाए गए कैपचा कोड को डालना होगा
- अब कोड को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने पीएम किसान योजना का स्टेटस आ जाएगा
- इस दौरान आपको पात्रता, e-KYC और लैंड सीडिंग के आगे ‘Yes’ को चेक करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Reliance Jio ने राजस्थान के इन तीन शहरों में शुरू की 5G सेवा, पढ़ें यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.