PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की नहीं आई 13वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरी

नेहा दुबे | Updated:Jan 07, 2023, 04:46 PM IST

PM Kisan Yojana 13th Instalment

PM Kisan Yojana: अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपके खाते में अब तक 13वीं किस्त नहीं आई है तो हो सकता है आपने कहीं गलती की है.

डीएनए हिंदी: PM Kisan Samman Nidhi Yojana पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के नाम से लोकप्रिय है. इस योजना के जरिए किसानों को भारत सरकार डायरेक्ट वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना को भारत सरकार ने फरवरी 2019 में शुरू की थी. हालांकि यह योजना दिसंबर 2018 से प्रभावी है. इस पीएमकेएसवाई योजना (PMKSY) से देश के पात्र और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को क्यों 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Instalment) नहीं मिली है?

ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां किसानों को उनके खाते में 2000 रुपये की पीएमकेएसवाई (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) किस्त नहीं मिली है. अधिकांश मामलों में, ऐसा तब होता है जब बैंक खाता लिंक नहीं होता है या आधार संख्या ठीक से लिंक नहीं होती है. ऐसे में किसानों को सबसे पहले पीएमकेएसवाई की ऑफिशियल वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/beneficiarystatus.aspx पर अपना नाम और स्टेटस वेरीफाई करानी होगी.

पीएम किसान योजना की लिस्ट में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान योजना की e-KYC

किसानों को e-KYC की ठीक से जानकारी नहीं होना भी एक कारण हो सकता है जिससे  समय पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें नहीं मिलती हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी जरूरी है. अगर लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त में देरी हो सकती है.

पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आप एक पात्र पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपको किसान सहायता प्राप्त नहीं हुई है, तो आप पीएम किसान की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा 155261 या 1800115566 या 011-23381092 जैसे हेल्पलाइन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  Post Office PPF Scheme: सिर्फ 417 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 1 करोड़ रुपये का रिटर्न

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Samman Nidhi Status PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC