डीएनए हिंदी: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त आज किसानों के खाते में आ सकती है. पीएम मोदी आज यानी 27 फरवरी को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. यह किस्त पीएम मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान दोपहर 3 बजे के बाद जारी करेंगे. बता दें कि इस योजना के तहत पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Instalment) की राशि 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अमाउंट DBT के जरिए ट्रांसफर की जाएगी. मालूम हो कि इस योजना को सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर, 2018 को लॉन्च किया था.
किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की डाली जाती है किस्त
सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की किस्त डालती है. यह किस्त 2-2 हजार रुपये के रूप में 4 महीने के अन्तराल में डाली जाती है. बता दें कि 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में 12वीं किस्त डाली गई थी.
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th instalment) के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें
- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- पेमेंट सक्सेस टैब के तहत आपको भारत का नक्शा दिखाई देगा.
- दाईं ओर 'डैशबोर्ड' नामक पीले रंग का टैब दिखेगा.
- अब 'डैशबोर्ड' पर क्लिक करें.
- अब, आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा.
- विलेज डैशबोर्ड टैब में अपना डिटेल भरें
- अपना राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत चुनें
- इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें
- अब, आप अपना डिटेल चुन सकते हैं.
कर्नाटक में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री (PM Modi) पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन (Belagavi Railway Station) भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगभग 190 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है. प्रधान मंत्री शिवमोग्गा हवाई अड्डे (Shivamogga Airport) का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद वह शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह बेलागवी में आधारशिला रखेंगे और कई विकास पहलों को समर्पित करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Adani Group के शेयरों में गिरावट से इस बड़े बैंक पर गिरी गाज, अकाउंट बंद कराने की लगी भीड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.