PM Kisan Yojana के किसानों को सरकार ने दिया तोहफा, अब लाभार्थियों की बढ़ेगी संख्या

Written By नेहा दुबे | Updated: Feb 03, 2023, 08:51 AM IST

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए बजट में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

डीएनए हिंदी: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों को सरकार अब ज्यादा फायदा दे सकती है. पीएम किसान योजना को लेकर सरकार ने बजट के दौरान ऐलान भी किया. अगर आपको नहीं पता है कि पीएम किसान योजना के तहत आपको क्या फायदे मिलने वाले हैं तो इसके बारे में यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों में होगी बढ़ोतरी

बजट के दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में 2.2 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इन्वेस्टमेंट से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसका मतलब है कि अब पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा.

कब आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना कि 12वीं किस्त आ चुकी है. अब किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) की बेसब्री से इन्तजार है. रिपोर्ट की मानें तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त इस महीने कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है. जल्द ही सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डालेगी. हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को e-KYC करवाना और भू-सत्यापन करवाना जरूरी है. बता दें कि e-KYC ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से किया जा सकता है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की डिटेल

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है या आप सहायता लेना चाहते हैं तो पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा आधार ओटीपी से संबंधित मुद्दों के लिए aead@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Union Budget 2023: नई बनाम पुरानी कर व्यवस्था में क्या है अंतर, कैसे आपके इनकम टैक्स पर डालेगा असर?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.