डीएनए हिंदी: किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई तरह की योजनाएं लॉन्च की हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) भी लॉन्च किया गया था. इस योजना में किसानों को अब तक 13 किस्तें दी जा चुकी हैं. अब देश के किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हैं. अगर आपने भी पीएम किसान योजना में अप्लाई करते समय कोई गलती की है तो हो सकता है कि 14वीं किस्त का फायदा आपको ना मिले.
जानकारी के मुताबिक, भारत के किसानों को 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की राशि दी जाता है. ये सालाना तौर पर 6 हजार रुपये की रकम होती है.
यह भी पढ़ें:
ITR भरते वक्त ना करें ये गलतियां, वरना भरना होगा बड़ा जुर्माना
14वीं किस्त पाने के लिए पीएम किसान योजना में अगर आप अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट से अपना आधार नंबर लिंक करवाना होगा. आपको बता दें कि अकाउंट नंबर और आधार नंबर में कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए. साथ ही 14वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को e-kyc कराना भी जरूरी है. इसके अलावा किसानों को लैंड वेरिफिकेशन कराना भी बेहद जरूरी है.
- 14वीं किस्त पाने के लिए सबसे पहले तो आप पीएम किसान योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगिन करें.
- इसके बाद फार्मर कॉर्नर के सेक्शन पर क्लिक कर e-kyc के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोर्ड डालें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे वेबसाइट पर डालें.
- इस तरह आप आसानी से अपना e-kyc प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.
- सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 155261 जारी किया है. जिस पर कॉल करके आप पीएम किसान
- योजना का स्टेटस और इसके अलावा कोई भी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.