डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त किसानों को दी जा चुकी है. अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस महीने यानी मई 2023 के अंत तक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Yojana 14th Instalment) जल्द आ सकती है. सरकार जल्द ही सभी लाभार्थी किसानों के खाते में जल्द ही 2 हजार रुपये की किस्त डाल सकती है. हालांकि सरकार यह किस्त कब किसानों के खाते में डालेगी इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
13वीं किस्त कब की गई थी जारी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावि में 28 फरवरी 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Instalment) जारी की थी. इस दौरान सरकार ने 16,800 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए थे. यह किस्त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को दी गई थी.
बता दें कि सरकार हर साल तीन किस्तों में किसानों को 6 हजार रुपये देती है. ये पैसे सीधे किसानों के खाते में दलेजाते हैं. अगर किसी किसान ने ठीक से KYC नहीं किया होता है तो वह इस लाभ से वंचित हो जाता है.
पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपना स्टेटस कैसे चेक करें?
- आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.
- 'किसान कार्नर' के तहत 'लाभार्थी सूची' पर क्लिक करें.
- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का चयन करें.
- 'रिपोर्ट प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें.
पीएम किसान योजना के लिए e-KYC ऐसे अपडेट करें
- पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- पेज के दाईं ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें और निर्दिष्ट क्षेत्र में ओटीपी दर्ज करें.
यह भी पढ़ें:
लू के थपेड़ों से बचाने वाले Rooh Afza के प्रोडक्शन में क्यों आई थी कमी, क्या थी वजह?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.