PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त से पहले ऑनलाइन ऐसे करें eKYC, यहां जानें तरीका

नेहा दुबे | Updated:Jan 06, 2023, 04:52 PM IST

PM Kisan Yojana 13th installment

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 13वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाला है. यहां जानिए कि आप कैसे इस लाभ का फायदा उठा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना या पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th installment) जारी करेंगे. जिन किसानों ने 13वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें अब लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की eKYC

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी नहीं है.

योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, "ईकेवाईसी पीएमकिसान पंजीकृत किसानों के लिए जरूरी है. ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है. या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी (sic) के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है."

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की डिटेल

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सभी किसान परिवारों को साल में हर चार महीने के बाद 2000 रुपये की तीन समान किस्तें मिलती हैं. अब तक पीएम किसान योजना की 12 किस्त लाभार्थियों को मिल चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी किस्त मई 2022 में बांटी थी. जल्द ही किसानों को इस योजना की 13वीं किस्त मिलने वाली है.

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है या सहायता लेना चाहते हैं तो पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं. वे आधार ओटीपी से संबंधित मुद्दों के लिए aead@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Investment Tips: इस तरीके से करें निवेश, पांच साल में बन जाएंगे करोड़पति

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Yojana PM Kisan yojana Recovery PM Kisan 13th Instalment