PM Kisan Yojana: किसानों को जल्द मिल सकती है 13वीं किस्त, इस दिन खाते में आयेंगे पैसे

नेहा दुबे | Updated:Dec 20, 2022, 08:34 PM IST

PM Kisan Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को जल्द ही 13वीं किस्त मिल सकती है. सरकार फिलहाल किसानों के लिए आमदनी बढ़ाने पर विचार कर रही है.

डीएनए हिंदी: भारत में लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. ऐसे में कई किसानों की हालत आज भी बहुत अच्छी नहीं है. किसानों को कोई परेशानी ना हो इसलिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को शुरू किया गया. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जल्द ही आने वाली है. नए साल में केंद्र सरकार 10 करोड़ किसानों को लाभ देने वाली है. इस योजना के तहत सरकार सालाना किसानों 6 हजार रुपये देती हैं. इसके तहत सरकार हर 3 महीने पर किसानों को 2 हजार रुपये देती है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही सरकार किसानों की आमदनी बढ़ा सकती है.

क्या होता है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना सरकार ने किसानों के लिए शुरू की गई है. यह एक लाभकारी योजना है. इस योजना के का लाभ सिर्फ उन्ही किसानों को मिलता है जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं. सरकार हर साल किसानों को 6 रुपये का लाभ देती है जो कि तीन-तीन महीने में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार अब तक किसानों को 12वीं किस्त खाते में डाल चुकी है और अब फरवरी 2023 तक सरकार कभी भी किसानों के खाते में 13वीं किस्त डाल सकती है. हालांकि अभी तक सरकार ने इसकी कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है.

कैसे करें स्टेटस चेक

यह भी पढ़ें:  IRCTC Update: ट्रेन टिकट के यह पांच डिजिट होता है खास, जानिए क्यों?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Samman Nidhi Status PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Yojana