डीएनए हिंदी: सरकार जनवरी से मार्च के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi 13th Installment) जारी कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत, सभी भूमिधारी किसानों के परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलती है.
लाभार्थी किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त प्राप्त करने के पात्र हैं, उन्हें फरवरी महीने में जल्द से जल्द अपना e-KYC अपडेट कर लेना चाहिए. पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, "e-KYC पीएमकिसान रजिस्ट्रेशन किसानों के लिए जरूरी है. ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है. या बायोमेट्रिक आधारित e-KYC के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है."
पीएम किसान की e-KYC प्रक्रिया को ऑनलाइन कैसे पूरा करें?
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ओटीपी प्राप्त होने के बाद इसे दर्ज करें.
- अब आपका e-KYC पूरी तरह वेरीफाई हो जाएगा.
पीएम किसान की ई-केवाईसी प्रक्रिया को ऑफलाइन कैसे पूरा करें?
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके पीएम किसान eKYC को ऑफलाइन भी किया जा सकता है. यह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर किया जा सकता है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे मदद लें?
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है या आप सहायता लेना चाहते हैं तो पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा आधार ओटीपी से संबंधित मुद्दों के लिए aead@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Senior Citizen Fixed Deposit: ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे बेहतर ब्याज दर, यहां देखें पूरी लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.