PM Kisan 14th installment: एक और सौगात के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब आ रही है पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

नेहा दुबे | Updated:Mar 15, 2023, 11:19 AM IST

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: सरकार अप्रैल से लेकर जुलाई 2023 तक कभी भी किसानों के खाते में 14वीं किस्त डाल सकती है.

डीएनए हिंदी: सरकार द्वारा अप्रैल 2023 और जुलाई 2023 के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Instalment) कभी भी जारी कर सकती है. हालांकि, इस बारे में सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत, सभी भूमिधारी किसानों के परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान दिया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलता है.

पीएम किसान (PM Kisan Yojana) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों से संबंधित विभिन्न इनपुट की खरीद के लिए उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आय सहायता प्रदान करती है. योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जाने वाले पूरे किस्त की देनदारी सरकार वहन करती है. बता दें कि सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं.

पात्र किसान ऐसे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फरवरी में पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त जारी की थी. हालांकि, ऐसे भी उदाहरण हो सकते हैं जब एक पात्र किसी किसान को किस्त नहीं मिली हो. इसके पीछे यह वजह हो सकती है कि पात्र किसानों ने e-KYC ना करवाया हो.

अगर ऐसा है तो वह पीएम किसान हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकता है. हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 हैं. एक टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध है- 18001155266. वैकल्पिक रूप से किसान pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं या pmkisan-funds@gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

शिकायत करने से पहले, किसान को यह जरुर चेक कर लें कि उनका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  FY 2022-23 के लिए 31 मार्च से पहले जरुर पूरे कर लें ये पांच काम, यहां देखें पूरी लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

PM Kisan 14th Instalment PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana Status PM Kisan Yojana update