डीएनए हिंदी: युवाओं में निवेश को लेकर पहले के मुकाबले आज के समय में ज्यादा जागरूकता देखने को मिलती है. ऐसे में मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं. हालांकि आप ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए रिस्क उठाकर निवेश करना चाहते हैं या सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं यह निवेशकों के ऊपर है. सुरक्षित निवेश के विकल्प में पोस्ट ऑफिस स्कीम सबसे लोकप्रिय निवेश है. इस स्कीम में ऐसी दो योजनाएं- पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और नेशनल सेविंग स्कीम (NSC) की तुलना करेंगे कि कौन ना निवेश का विकल्प (Post Office FD vs NSC) बेहतर है.
संभावित निवेशक जो इन दो योजनाओं की पेचीदगियों का पता लगाना चाहते हैं, उनके लिए यह रिकमेंड की जाती है कि वे पहले वे इन दोनों निवेश विकल्पों पर मिलने वाले ब्याज की तुलना करना जरूरी है. उदाहरण के लिए, डाकघर एफडी योजना (Post Office FD Scheme), निवेशकों को 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष या 5 वर्ष की अवधि के लिए निवेश करने की अनुमति देती है, जिसमें ब्याज दरें चयनित निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग होती हैं. वर्तमान में, ग्राहक 5 साल की एफडी योजना पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं.
दूसरी ओर, एनएससी (NSC) 7.7 प्रतिशत पर थोड़ी अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि डाकघर एफडी के लिए ब्याज की गणना त्रैमासिक आधार पर की जाती है, जबकि एनएससी की गणना वार्षिक आधार पर की जाती है.
अक्सर यह माना जाता है कि बाजार से जुड़ी योजनाओं में अधिक रिटर्न की संभावना होती है. हालांकि, उन व्यक्तियों के लिए जो बाजार से जुड़े जोखिमों को स्वीकार किए बिना रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, डाकघर योजनाओं जैसे कि एफडी (FD) या एनएससी (NSC) में निवेश एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसके अलावा, इन योजनाओं को सरकार द्वारा भी सुदृढ़ किया जाता है, जिससे निवेशकों में सुरक्षा की भावना पैदा होती है.
अगर आप एक ऐसे निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं जो कम जोखिम वाला हो, फिर भी अच्छा रिटर्न प्रदान करता हो, तो पोस्ट ऑफिस की एफडी या एनएससी योजनाएं आपके लिए बेहतर मुनाफा देने वाला विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
NPS Withdrawal Rule: अब मेच्योरिटी से पहलेनिकाल सकते हैं NPS फंड, यहां जानें कैसे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.