डीएनए हिंदी: त्योहारी मौसम होने की वजह से लोग अपने घर पहुंचने के लिए ट्रेन की टिकट करवा रहे हैं. लेकिन इस वक्त ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है. साथ ही इस दौरान बस और फ्लाइट के किरायों में आसमान छूती कीमत देखने को मिल रही है. इस दौरान ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग दिवाली और छठ पूजा में घर पर जाने के लिए परेशान हो रहे हैं.
भारतीय रेलवे ने लोगों की सहूलियत के लिये छठ और दिवाली पर घर पहुंचने के लिए 283 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों से लगभग 60 लाख लोगों घर तक पहुंचाया जायेगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें भीड़ को परेशान होने से बचाएंगी. बता दें कि ट्रेनों का नंबर रात में IRCTC के वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है और अगले दिन सुबह से बुकिंग शुरू होती है. मालूम हो कि इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग सुबह 8 बजे से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Local Train: भारतीय रेलवे ने 27 AC ट्रेनों को उतारा, यहां चेक करें समय और रूट
कब करें ऑनलाइन टिकट?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह 8 बजे टिकट बुक करने पर ज्यादा चांस है कि टिकट कन्फर्म मिले. इसके पीछे यह वजह है कि अक्सर रात में स्पेशल ट्रेनें सिस्टम में अपडेट हो जाती हैं और सुबह 8 बजे से बुकिंग शुरू हो जाती है जिसकी वजह से ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल जाता है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जिस दिन आप घर जाने की तैयारी कर रहे हैं उसके एक दिन पहले स्पेशल IRCTC के पोर्टल पर ट्रेन को चेक कर लें. अगर तब भी आपको स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तभी वेटिंग लिस्ट में टिकट लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.