Small Business Idea: अगर इस पत्ते का कर लिया बिजनेस तो हर महीने होगी लाखों रुपये की बारिश

नेहा दुबे | Updated:Jul 04, 2023, 09:43 AM IST

Small Business Idea

Small Business Idea: अगर आप एक किसान हैं और खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आइडिया जिसका बिजनेस करके आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: आपने अक्सर देखा होगा की बाजार में कुछ चीजें ऐसी होती हैं. जिसकी मांग कभी भी खत्म नहीं होती. चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो. हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा बिजनेस (Small Business Idea) जिसे एक बार लगाने के बाद आप लाइफ टाइम तक कमाई कर सकते हैं. 

हम बात कर रहे हैं तेजपत्ता के बिजनेस (Bay Leaf Business) के बारे में. तेजपत्ता को अंग्रेजी में ‘बे-लीफ’ कहते है. इसकी खेती सालों से की जा रही है. इसे आप आसानी से कहीं भी कर सकते है और ये भारत के किसानों के लिए फायदेमंद भी साबित होगी. तेजपत्ता एक शुष्क और सुगन्धित पत्ता होता है. जिसे भारत में खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तेजपत्ता का उत्पादन बहुत से देशों जैसे – भारत, रूस, मध्य अमेरिका, इटली, फ्रांस, उत्तर अमेरिका और बेल्जियम आदि देशों में किया जाता है.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के HRA में जल्द होगा इजाफा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप तेजपत्ते की खेती कर अपनी इनकम बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको स्टार्टिंग में थोड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी. इसके बाद इसका पौधा जैसे जैसे बढ़ेगा वैसै- वैसे आपकी मेहनत भी कम होती जाएगी. तेजपत्ता की बुवाई जून, जुलाई में की जाती है. इसे आप  सीधे बीजों के द्वारा या कलम विधि से भी इसकी बुवाई कर सकते हैं. इसकी खेती ऊसर और पथरीली जमीन पर ही की जाती है. लेकिन अब इसे हर तरह की मिट्टी में बोया जा सकता है और सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी समय- समय पर छटाई करना जरूरी होता है. इससे इसकी ग्रोथ अच्छी होती है.

ये एक सदाबहार पौधा होता है. इस वजह से इसमें साल भर पत्ते आते ही रहते हैं. तेजपत्ते के पत्ते को सुखाने के बाद इसका इस्तेमाल किया जाता है. आप तेजपत्ता के एक पौधे से सालाना 5 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं साथ ही इसके 25 पौधे लगाते हैं तो आप एक साल में लगभग 75 से 1 लाख 25 हजार रुपये तक फायदा पा सकते है. आपको बता दें कि तेजपत्ता की खेती करने वाले किसानों को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के द्वारा 30 फीसदी की सहायता राशि भी दी जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bay leaf business idea bay leaf business profit Small Business Idea bay leaf business process