SSY calculator: रोज 417 रुपये की बचत आपकी बेटी को बना सकती है लखपति, जानें कैसे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2022, 01:23 PM IST

SSY calculator: एसएसवाई योजना ईईई (छूट-छूट-छूट) के साथ हाई टैक्स फ्री रिटर्न (Tax Free Return) देती है. कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एसएसवाई अकाउंट (SSY Account) में 1.5 लाख तक डिपोजिट कर सकता है और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत पूरे 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट का दावा (Tax Exemption Claim) कर सकता है.

डीएनए हिंदी: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार समर्थित स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) में से एक है. इस योजना के तहत 10 वर्ष तक की आयु बेटी के पिता किसी भी ऑथराइज्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) खोल सकते हैं. एसएसवाई योजना ईईई (छूट-छूट-छूट) के साथ हाई टैक्स फ्री रिटर्न (Tax Free Return) देती है. कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एसएसवाई अकाउंट (SSY Account) में 1.5 लाख तक डिपोजिट कर सकता है और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत पूरे 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट का दावा (Tax Exemption Claim) कर सकता है.

लखपति बन जाएगी बेटी 
वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए एसएसवाई ब्याज दर 7.6 फीसदी है और यह अभी भी महंगाई की औसत दर से काफी ऊपर है. इसलिए, यदि कोई निवेशक एक ऐसे सेविंग टूल की तलाश में है जो किसी की बालिका के बेहतर वित्तीय भविष्य को सुनिश्चित कर सके, तो एसएसवाई अकाउंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता ळै, क्योंकि यह रिस्क फ्री है. यदि कोई निवेशक 12,500 प्रति माह यानी 416 रुपये प्रतिदिन का निवेश करता है तो वह एसएसवाई योजना के तहत उपलब्ध पूरी टैक्स फ्री लिमिट का उपभोग करने में सक्षम होगा और 21 साल के लॉक-इन के बाद, कोई अपनी बेटी के लिए लगभग 64 लाख रुपये जमा कर सकेगा. अगर कोई निवेशक 1 साल की उम्र की बेटी के लिए 12,500 रुपये प्रति माह जमा करता है तो 22 साल की उम्र तक उसे 64 लाख रुपये मिल जाएंगे. खास बात यह है कि निवेशक को प्रीमियम सिर्फ 14 साल तक ही जमा कराना होगा. 

Reliance Industries ने वित्त वर्ष 2022 में दी 2.32 लाख नई नौकरियां, टॉप रिक्रूटर बना रिटेल बिजनेस

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
यदि कोई व्यक्ति अपनी बालिका के एक वर्ष में एसएसवाई खाता खोलता है, तो वह अगले 14 वर्षों के लिए खाते में निवेश कर सकेगा जबकि 21 वर्ष की बालिका के बाद पूर्ण निकासी की अनुमति होगी. पूरी अवधि के लिए 7.60 प्रतिशत फ्लैट एसएसवाई ब्याज दर मानते हुए, एसएसवाई कैलकुलेटर का सुझाव है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी बालिका के 18 साल बाद उपलब्ध 50 फीसदी निकासी के लिए नहीं जाता है, तो उसे लगभग 64 लाख का मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा.

Gujarmal Modi Birthday: बेइज्जती होने पर खड़ा कर दिया इतना बड़ा साम्राज्य, जानें कैसे थे ललित मोदी के दाम दादा 

क्या हैं योजना के नियम 
एसएसवाई डिपोजिट नियमों के अनुसार, एक निवेशक को एक बार में या किसी भी समय में 1.5 लाख रुपये तक जमा करने की अनुमति है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में कुल जमा राशि 1.5 लाख रुपये से ज्यादा डिपोजिट नहीं की जा सकती है. इसलिए, एक निवेशक जो एक बार में 1.50 रुपये लाख का निवेश नहीं कर सकता, वह मासिक मोड में 12,500 रुपये प्रति माह जमा कर सकता है. इससे 1.5 लाख रुपये की वार्षिक जमा राशि भी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sukanya Samriddhi Yojana SSY Account Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate Small Saving Schemes Small Saving Schemes post office scheme