ये चार प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर दे रहे हैं 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 08, 2022, 01:50 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार चार रेपो दर वृद्धि ने बैंकों को अपनी एफडी (FD) दरों में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया है.

डीएनए हिंदी: फिक्स्ड डिपोजिट अक्सर सीनियर सिटीजंस के लिए पसंदीदा इंवेस्टमेंट ऑप्शन होते हैं. अधिकांश बैंक सीनियर सिटीजंस को सामान्य ग्राहकों से 50 आधार अंक (बीपीएस) ज्यादा ब्याज देते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार चार रेपो दर वृद्धि ने बैंकों को अपनी एफडी (FD) दरों में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया है. कुछ बैंक FD पर महंगाई को मात देने वाली दरें भी दे रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन  बैंकों, स्मॉल फाइनसेंस अबैंकों पर जो सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 8 फीसदी या उससे ज्यादा का रिटर्न दे रहे हैं. 

बंधन बैंक
बंधन बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट पर ज्यादा ब्याज दरों की एक स्पेशल लिमिटेड टेन्योर की स्कीम शुरू की है. ये दरें 2 करोड़ रुपये तक की खुदरा जमाराशियों पर लागू हैं और 7 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं. यह नई जमाराशियों के साथ-साथ परिपक्व जमाराशियों के नवीनीकरण पर भी लागू होगी. इस नई पेशकश के साथ, बैंक पूरे बैंकिंग क्षेत्र में एफडी पर उच्चतम ब्याज दरों में से एक की पेशकश कर रहा है. ग्राहकों को अब 600 दिनों की अवधि के लिए जमा राशि पर 7.5 फीसदी तक की उच्च ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजंस 0.50 फीसदी या 50 बीपीएस अधिक का लाभ उठा सकते हैं, जो 600 दिनों की अवधि की एफडी के लिए उनके रिटर्न को 8 फीसदी तक ले जाएगा.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) 999 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर आम जनता को 8.01 प्रतिशत और वरिष्ठ व्यक्तियों को 8.26 प्रतिशत की पेशकश करता है. बैंक ने हाल ही में 2 नवंबर से प्रभावी सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

Forbes List में चमका इन भारतीय महिलाओं का सितारा, जानें क्या करती हैं काम 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 
सीनियर सीनियर सिटीजंस को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ FD पर 8.3 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. यह ब्याज दर 1 वर्ष - 1 दिन की जमाराशियों पर लागू होती है. 2 साल से तीन साल और 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली FD पर वरिष्ठ व्यक्तियों को 8.15 फीसदी ब्याज मिलेगा. ये दरें 1 नवंबर से प्रभावी हैं.

इन 10 कारणों की वजह से Digital Rupee बन सकता है Indian Economy का भविष्य 

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 3 साल और 3 साल से 45 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर 8 फीसदी ब्याज देता है. फिक्स्ड डिपोजिट पर लागू ब्याज दरें 10 अक्टूबर से लागू हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Fixed deposit Senior citizens Special fixed deposit