डीएनए हिंदी: पिछले कुछ समय से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लावारिस खातों यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposits) को लेकर एक्शन में है. ऐसे में RBI ने बैंकों से आग्रह किया है कि उनके बैंक में जितने भी बेनामी खाते हों यानी जिनपर किसी ने दावा ना किया हो वैसे खातों की पूरी लिस्ट प्रकाशित करें.
अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होता है?
किसी बैंक में जमा धन को अनक्लेम्ड डिपॉजिट या लावारिस तब माना जाता है जब उसमें 10 साल या उससे ज्यादा समय तक कोई भी एक्टिविटी देखने को नहीं मिलती है. ऐसे में अब आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर आपका भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट है तो उसके लिए आप या नॉमिनी कैसे दावा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Petrol-Diesel Price Today: पटना से लेकर बिहार तक क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें यहां
अनक्लेम्ड डिपॉजिट में पैसों के लिए कैसे करें क्लेम?
खाताराधारक अनक्लेम्ड डिपॉजिट का दावा करने के लिए उस बैंक के ब्रांच में जाना होगा जहां आपका अकाउंट होगा. ऐसे में आप अपने ब्रांच अकाउंट में जाकर "दावा फार्म" भरकर खाते की सभी डिटेल्स भर दें. साथ ही अपनी हाल की सभी फोटो, रेजिडेंशियल प्रूफ (kyc) भी देना होगा.
अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए नॉमिनी ऐसे कर सकते हैं क्लेम
नॉमिनी बैंक ब्रांच में जाकर अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ अच्छे से दावा फार्म भरकर दे सकते हैं. डाक्यूमेंट्स में पासबुक, फिक्स्ड डिपॉजिट या स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद, दावेदार का वैध पहचान प्रमाण, खाताधारक का डेथ सर्टिफिकेट आदि की कॉपी देना होगा.
HDFC बैंक में अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए एप्लिकेंट https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/HDFC_Inoperative_acc/HDFC_Inoperative_acc.aspx पर क्लिक करके अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगा सकते हैं.
SBI बैंक में अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए एप्लिकेंट https://sbi.co.in/web/customer-care/inoperative-accounts पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.