यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, पढ़ें डिटेल 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2022, 04:23 PM IST

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. 

डीएनए हिंदी: सरकारी सेक्टर के लेंडर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. एडजस्टमेंट के बाद, बैंक ने 91 दिनों से लेकी 10 वर्ष की फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया. 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर यूनियन बैंक अब 3 फीसदी से लेकर 6.70 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 599 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपोजिट अधिकतम 7 फीसदी की ब्याज दर भी प्रदान करेगा.

शॉर्ट टर्म एफडी की ब्याज दरें 
7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाराशियों के लिए, बैंक 3 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा, और 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 4.05 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा. 91-120 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर अब 4.30 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करेगा, जो पहले 4.10 फीसदी थी. इसका मतलब है इस पर बैंक ने 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. 121-180 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर बैंक अब 4.40 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करेगा जो पहले 4.10 फीसदी थी यानी बैंक की ओर से 30 आधार अंकों का इजाफा किया गया है. 

Tech Mahindra अगले पांच वर्षों में इस राज्य में देगी 3,000 लोगों को नौकरी 

मिड टर्म एफडी की ब्याज दरें 
बैंक अब 181 दिनों से एक वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25 फीसदी की ब्याज दर का भुगतान करेगा, जो पहले 4.60 फीसदी था और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर अपनी ब्याज दर 5.35 फीसदी से बढ़ाकर 6.30 फीसदी कर दी है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब 1 वर्ष से 443 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 6.60 फीसदी और 444 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.70 फीसदी की ब्याज दर देगा.

धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A17k, 11 हजार से कम है कीमत

लंबी अवधि की एफडी की ब्याज दरें 
445 दिनों से 598 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 6.60 फीसदी ब्याज देगा, जबकि 599 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. अगले 600 दिनों से दो वर्षों में मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब 6.60 फीसदी की ब्याज दर देगा, और अगले दो वर्षों से दस वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए, 6.70 फीसदी ब्याज दर देगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

union bank of india FD Rate Hike FD Rate Revised Fixed Deposit Interest Rate